लंदन, 01 मई, प्रो बाक्सिंग में लगातार पांच जीत दर्ज कर चुके भारत के स्टार मुक्केबाज विजेन्दर सिंह अब 13 मई को अगले मुकाबले में नॉकआउट का छक्का लगाने के इरादे से उतरेंगे। फ्रांस के मातिओज रोएर को हराकर पेशेवर मुकाबले में अब तक लगातार पांच मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाले विजेन्दर ने कहा “मैं लगातार पांच नाकआउट दर्ज करने के बाद खुश हूं। रोएर के खिलाफ मैं एक मजबूत योजना के साथ उतरा था और एक पेशेवर मुक्केबाज का सामना करना मेरे लिये आसान नहीं था। मैंने अपने बेसिक पर ध्यान दिया और कुछ नये दांव खेले तथा विपक्षी को धूल चटा दी।”
लंदन, 01 मई, प्रो बाक्सिंग में लगातार पांच जीत दर्ज कर चुके भारत के स्टार मुक्केबाज विजेन्दर सिंह अब 13 मई को अगले मुकाबले में नॉकआउट का छक्का लगाने के इरादे से उतरेंगे। फ्रांस के मातिओज रोएर को हराकर पेशेवर मुकाबले में अब तक लगातार पांच मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाले विजेन्दर ने कहा “मैं लगातार पांच नाकआउट दर्ज करने के बाद खुश हूं। रोएर के खिलाफ मैं एक मजबूत योजना के साथ उतरा था और एक पेशेवर मुक्केबाज का सामना करना मेरे लिये आसान नहीं था। मैंने अपने बेसिक पर ध्यान दिया और कुछ नये दांव खेले तथा विपक्षी को धूल चटा दी।”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें