हरिद्वार 06 मई, गायत्री तीर्थ शांतिकुंज प्रमुख डा. प्रणव पंड्या ने राज्यसभा की सदस्यता लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने आज सुबह दस बजे राष्ट्रपति भवन को इस आशय की सूचना भेजी। डाॅ. पंड्या ने कहा कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के लाखों सदस्यों को इससे एेतराज था, साथ ही उनका अंतर्मन भी इसकी इजाजत नहीं दे रहा था। राष्ट्र व समाज सेवा वह इससे अलग रह कर भी पहले की तरह करते रहेंगे। उन्होंने कहा “चूंकि मैने अभी तक शपथ नहीं ली थी इसलिए यह निर्णय आज ही ले लिया। यह सदस्यता किसी अन्य योग्य व्यक्ति को मिलना चाहिए।” गौरतलब है की दो दिन पहले ही डा. पंड्या को केंद्र सरकार की सिफारिश पर राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति ने मनोनीत किया था।
सूत्रों के अनुसार सरकार ने बाबा रामदेव को नजरअंदाज कर डॉ. पंड्या को राज्यसभा के लिये सदस्य मनोनीत किया था जिसके बाद हरिद्वार के संत समाज में हलचल पैदा हो गई थी । बाबा रामदेव ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी परंतु जिस प्रकार उन्होंने पहले लालू यादव से मुलाकात की और फिर बाद में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लीमीन (एमआईएम) के नेता अकबरूद्दीन ओवेसी जैसे नेताओं को योगदिवस में आने का न्योता देने की बात कही थी उससे उनकी नाराजगी से इसे जोड़कर देखा जा रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें