पंड्या ने किया राज्यसभा की सदस्यता लेने से इन्कार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 6 मई 2016

पंड्या ने किया राज्यसभा की सदस्यता लेने से इन्कार

parnab-pandya-decline-rajya-sabha
हरिद्वार 06 मई, गायत्री तीर्थ शांतिकुंज प्रमुख डा. प्रणव पंड्या ने राज्यसभा की सदस्यता लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने आज सुबह दस बजे राष्ट्रपति भवन को इस आशय की सूचना भेजी। डाॅ. पंड्या ने कहा कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के लाखों सदस्यों को इससे एेतराज था, साथ ही उनका अंतर्मन भी इसकी इजाजत नहीं दे रहा था। राष्ट्र व समाज सेवा वह इससे अलग रह कर भी पहले की तरह करते रहेंगे। उन्होंने कहा “चूंकि मैने अभी तक शपथ नहीं ली थी इसलिए यह निर्णय आज ही ले लिया। यह सदस्यता किसी अन्य योग्य व्यक्ति को मिलना चाहिए।” गौरतलब है की दो दिन पहले ही डा. पंड्या को केंद्र सरकार की सिफारिश पर राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति ने मनोनीत किया था। 

सूत्रों के अनुसार सरकार ने बाबा रामदेव को नजरअंदाज कर डॉ. पंड्या को राज्यसभा के लिये सदस्य मनोनीत किया था जिसके बाद हरिद्वार के संत समाज में हलचल पैदा हो गई थी । बाबा रामदेव ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी परंतु जिस प्रकार उन्होंने पहले लालू यादव से मुलाकात की और फिर बाद में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लीमीन (एमआईएम) के नेता अकबरूद्दीन ओवेसी जैसे नेताओं को योगदिवस में आने का न्योता देने की बात कही थी उससे उनकी नाराजगी से इसे जोड़कर देखा जा रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं: