लंदन 24 जून, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने यूरोपीय संघ से अलग होने के ब्रिटेन के मतदाताओं के फैसले के बाद अक्टूबर तक अपने पद से इस्तीफा देने का प्रस्ताव किया है। श्री कैमरन ने यूरोपीय संघ में बने रहने का अभियान चलाया था। श्री कैमरन ने अपने प्रधानमंत्री निवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने प्रचार अभियान के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि मतदाताओं का निर्णय भिन्न होने पर वह दूसरा रास्ता चुनेंगे अत: अब देश को नये नेतृत्व की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आगे के महीनों में देश को सही दिशा में ले जाने के लिए उनसे जो कुछ बन पड़ेगा करेंगे किन्तु अब देश को नये नेतृत्व की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अभी इसके लिए कार्यक्रम बनाने की जरूरत नहीं है और नये नेतृत्व का फैसला कंजरवेटिव पार्टी के अक्टूबर के सम्मेलन में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार को होगी और इस बीच बैंक आॅफ इंगलैंड के गवर्नर एक वक्तव्य जारी कर उन कदमों की जानकारी देंगे जो जनमत संग्रह के फैसले के बाद उठाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ के साथ समझौता वार्ता अब नये प्रधानमंत्री को करनी चाहिये।
शुक्रवार, 24 जून 2016
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कैमरन ने इस्तीफे की पेशकश की
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें