ब्रेग्जिट का भारत पर प्रभाव लेकिन बाजार में हस्तक्षेप की जरूरत नहीं : राजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 24 जून 2016

ब्रेग्जिट का भारत पर प्रभाव लेकिन बाजार में हस्तक्षेप की जरूरत नहीं : राजन

brgjit-will-surely-impact-on-india-but-need-not-to-intervene-in-the-market-rajan
मुंबई 24 जून, रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि भारत ब्रेग्जिट के प्रभावों से पूरी तरह अछूता नहीं रहेगा, लेकिन फिलहाल बाजार में हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है। श्री राजन ने एक कान्फ्रेंस कॉल में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुये कहा “हम बाजार के स्वयं संतुलन ढूँढ़ने में कोई हस्तक्षेप नहीं करेंगे। फिलहाल सभी बाजार सही स्थिति में प्रतीत हो रहे हैं।” उन्होंने कहा कि जब भी तरलता की जरूरत होगी केंद्रीय बैंक बाजार में डॉलर और रुपया उपलब्ध करायेगा। विदेशों में विशेषकर ब्रिटेन में कारोबार करने वाले बैंकों के बारे में पूछे जाने पर श्री राजन ने कहा कि दिक्कत सिर्फ उन्हीं बैंकों को आ सकती है जो एक ही मुद्रा में बहुत ज्यादा काम करते हैं। 

फॉरेन करेंसी नॉन रेजिडेंट (एफसीएनआर) खातों से बहुत ज्यादा पैसा निकाले जाने की स्थिति में डॉलर का भारत से बाहर प्रवाह बढ़ने के बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए आरबीआई तैयार है। जब समय आयेगा इसके लिए काफी अतिरिक्त डॉलर उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि इस अगस्त सितंबर से इन खातों से प्रवासियों के बड़ी मात्रा में डॉलर निकालने की आशंका है। वर्ष 2013 में विदेशों में जारी मंदी और यहाँ मिल रहे ऊँचे ब्याज के कारण उन्होंने इन खातों में तीन साल के लिए डॉलर जमा कराया था। श्री राजन ने कहा, “आज दुनिया के सभी बाजार एक-दूसरे से जुड़े हुये हैं और एक बाजार में होने वाले उथल-पुथल का असर दूसरे बाजार पर भी पड़ता है। मैं यह नहीं कहता कि भारत इसके प्रभाव से अछूता रहेगा, लेकिन मुख्य रूप से कॅमोडिटी निर्यातक नहीं होने के कारण उस पर कम असर होगा। भारत एक उपमहाद्वीपीय अर्थव्यवस्था है जहाँ घरेलू माँग काफी मजबूत है।”

कोई टिप्पणी नहीं: