योग के जरिये तन और मन को स्वस्थ बनाने का विश्व को भारत का संदेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 22 जून 2016

योग के जरिये तन और मन को स्वस्थ बनाने का विश्व को भारत का संदेश

healthy-body-and-mind-through-yoga-india-message-to-the-world
नयी दिल्ली 21 जून, भारत ने दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर करोड़ों लोगों को तन और मन से स्वस्थ्य रहने के लिए जागरूकता का संदेश देकर आज एक बार फिर पूरे विश्व को योग के रंग में रंग दिया और उन्हें अपनी दिनचर्या और जीवनशैली को भी बदलने की सीख दी। संयुक्त राष्ट्र संघ के नेतृत्व में विश्व के 191 देशों में वहां के नागरिकों और भारतीय समुदायों के लोगों ने योग शिविरों में भाग लेकर योगाभ्यास किया। संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, बेल्जियम से लेकर रूस, चीन, जापान और श्रीलंका तथा नेपाल जैसे पड़ोसी देशों के अलावा कई मुस्लिम देशों में भी योग शिविर आयोजित किये जाने की खबरें मिली है। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में करोड़ों देशवासियों ने आज सुबह करीब एक लाख स्थलों पर योग की मुद्राओं और आसनों के जरिये न केवल एक नया इतिहास रचा बल्कि विश्व में एक नया कीर्तिमान भी कायम किया। केंद्र सरकार के 57 मंत्रियों ने देश के विभिन्न इलाकों में जनता के बीच जाकर खुद योग किया और सबको इसके लिए प्रेरित भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं: