नयी दिल्ली,23 जून, सरकार राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए ‘एयर फोर्स वन’ जैसा अत्याधुनिक विमान खरीदने पर विचार कर रही है। रक्षा सूत्रों के अनुसार रक्षा खरीद परिषद् की शनिवार को होने वाली बैठक में ऐसे 777-300 श्रेणी के दो बोइंग विमानों के अलावा कुछ अत्याधुनिक तोपों के खरीद सौदे पर भी विचार किया जा सकता है। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के लिए जिन विमानों को खरीदने की बात हो रही है वे अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एयर फोर्स वन विमान की तर्ज पर होंगे जो एक ही बार ईंधन लेकर दुनिया के एक छोर से दूसरे छोर तक बिना रुके उडान भर सकेंगे। इनमें बीच रास्ते में दोबारा ईंधन भरने की आवश्यकता नहीं होगी। विमान वायुसेना के पालम स्थित कम्युनिकेशन स्क्वाड्रन का हिस्सा होंगे जिसका काम अति विशिष्ट लोगों के लिए विमानों की व्यवस्था करना है। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में अमेरिका से बेहद हल्के हॉवित्जर एम 777 तोपों की खरीद पर भी फैसला हो सकता है। इसके अलावा इसमें प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के तहत बाेफोर्स ताेपों के स्वदेशी संस्करण ‘धनुष’ के बड़े पैमाने पर उत्पादन पर भी निर्णय लिया जा सकता है। सरकार द्वारा नयी रक्षा खरीद नीति तय किए जाने के बाद रक्षा खरीद परिषद की यह पहली बैठक होगी।
गुरुवार, 23 जून 2016
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के लिए एयरफोर्स वन जैसा विमान खरीदने की तैयारी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें