संयुक्त राष्ट्र, 23 जून, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने उत्तरी कोरिया द्वारा मिसाइल प्रक्षेपण की घटना पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक से पहले आज कहा कि उत्तरी कोरिया द्वारा हाल ही में किये गये बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण शर्मनाक और गैर-जिम्मेदाराना कृत्य है। श्री मून के प्रवक्ता फरहान हक ने बताया, “उत्तर कोरिया द्वारा लगातार परमाणु हथियारों और बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण करने से उसकी सुरक्षा व्यवस्था में कोई खास बदलाव नहीं होगा और वहां रह रहे नागरिकों की जिंदगी में कोई सुधार नहीं होगा।” उन्होंने कहा, “इस तरह की कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय समुदाय के नियमों का उल्लंघन है आैर यह शर्मनाक और गैर-जिम्मेदाराना कृत्य है।” गौरतलब है कि कल उत्तर कोरिया ने लगातार दो मिसाइलों का प्रक्षेपण किया था। हालांकि दोनों मिसाइलों का प्रक्षेपण विफल रहा और यह जापान के समुद्र में जा गिरा।
गुरुवार, 23 जून 2016
संरा ने की उत्तरी कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण की निंदा
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें