पटना 22 जून, बिहार इंटरमीडियेट की परीक्षा में टॉपर्स फर्जीवाड़ा के मामले में पटना की एक अदालत ने आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रो0 लालकेश्वर प्रसाद सिंह एवं उनकी पत्नी प्रो0 उषा सिन्हा और उनके रिश्तेदार प्रभात कुमार जयसवाल को तीन दिनों के लिये पुलिस रिमांड पर भेज दिया । निगरानी के विशेष न्यायाधीश राघवेन्द्र कुमार सिंह की अदालत ने इस मामले की जांच कर रही विशेष जांच दल(एसआइटी) के अनुरोध को स्वीकार करते हुए श्री सिंह , उनकी पत्नी प्रो0 सिन्हा और उनके रिश्तेदार को तीन दिनों के लिये पुलिस रिमांड पर भेज दिया । इसबीच एसआइटी जांच की कमान संभाल रहे पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि टॉपर्स फर्जीवाड़ा के मामले में श्री सिंह , उनकी पत्नी प्रो0 सिन्हा और रिश्तेदार जयसवाल से पूछताछ की जायेगी । इस मामले के मास्टरमाइंड वैशाली जिले के विशुनदेव राय इंटर कॉलेज कीरतपुर के प्राचार्य अमित कुमार उर्फ बच्चा राय को एसआइटी ने उनके कॉलेज परिसर के निकट से 11 जून को गिरफ्तार किया था । गिरफ्तारी के बाद बच्चा को एसआइटी ने गत शुक्रवार को 48 घंटे के रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी ।
मास्टरमाइंड बच्चा ने रिमांड के दौरान गहन पूछताछ में एसआइटी को कई महत्पूर्ण जानकारियां दी थी । पूछताछ में बच्चा ने स्वीकार किया था कि पूर्व अध्यक्ष श्री सिंह से मिलकर वह इस मामले में शामिल रहा । इसी तरह पूछताछ में बच्चा ने श्री सिंह की पत्नी प्रो0 सिन्हा का भी नाम लिया । टॉपर्स फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद श्री सिंह को एसआइटी ने पूछताछ के लिये बुलाया था लेकिन अपने पद से इस्तीफा देकर वह आठ जून से भूमिगत रहे । इस दौरान एसआइटी ने श्री सिंह के पटना के बहादुरपुर स्थित आवास पर कई बार गयी लेकिन उसे खाली हाथ लौटना पड़ा था । श्री सिंह के इस्तीफा देने के बाद उनकी पत्नी प्रो0 सिन्हा भी भूमिगत हो गयी । इसके बाद एसआइटी ने पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में श्री सिंह और उनकी पत्नी प्रो0 सिन्हा के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी करने की अर्जी दी थी । एसआइटी के अनुरोध पर अदालत ने प्रो0 सिंह और उनकी पत्नी प्रो0 सिंन्हा के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था । दोनों के भूमिगत रहने पर उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया । इस मामले में भूमिगत श्री सिंह और उनकी पत्नी प्रो0 सिन्हा को दो दिन पूर्व ही उत्तरप्रदेश के वाराणासी से एसआइटी ने गिरफ्तार किया था ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें