टॉपर्स घोटाला : गिरफ्तार पूर्व अध्यक्ष के समधी एवं पूर्व कुलपति के घर पर छापेमारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 22 जून 2016

टॉपर्स घोटाला : गिरफ्तार पूर्व अध्यक्ष के समधी एवं पूर्व कुलपति के घर पर छापेमारी

raid-continue-in-toppers-scam
पटना 22 जून,  बिहार इंटरमीडियेट की परीक्षा में टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले में गिरफ्तार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रो0 लालकेश्वर प्रसाद सिंह के समधी एवं मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति अरूण कुमार के पटना स्थित घर पर विशेष जांच दल (एसआइटी ) ने आज छापेमारी की । एसआइटी जांच की कमान संभाल रहे पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनुमहाज ने यहां बताया कि श्री सिंह के समधी और मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति अरूण कुमार के पटना के नेहरू नगर स्थित घर पर छापेमारी की जा रही है । एसआइटी श्री कुमार के पुत्र विवेक की तलाश में है, इसीलिये छापेमारी की गयी है । श्री महाराज ने बताया कि छापेमारी के दौरान विवेक घर पर मौजूद नहीं था । एसआइटी ने श्री कुमार के घर के चप्पे-चप्पे की तालशी ली और विवेक के कमरे को भी खंगाला । उन्होंने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में छपाई के कार्य का सभी ठेका विवेक के नाम पर ही था । 

श्री महाराज ने कहा कि विवेक को टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले में कई जानकारियां हैं । छापेमारी के दौरान श्री कुमार के घर पर इंटरमीडियेट परीक्षा फर्जीवाड़ा से संबंधित कई दस्तावेज भी मिला है । हालांकि बरामद दस्तावेज के संबंध में उन्होंने अभी कुछ भी नहीं बताया है । पूर्व कुलपति श्री कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान ही श्री सिंह की पत्नी प्रो0 उषा सिन्हा को पटना के कॉलेज ऑफ कामर्स के हिन्दी विभाग से तबादला कर पटना के गंगा देवी महिला महाविद्यालय के प्राचार्य के पद पर बैठाया था । प्रो0 सिन्हा को प्राचार्य बनाये जाने पर श्री कुमार की उस समय काफी किरकीरी हुयी थी । उल्लेखनीय है कि फर्जीवाड़ा का मामला छह जून को उजागर होने के बाद भूमिगत चल रहे पूर्व अध्यक्ष श्री सिंह और उनकी पत्नी प्रो0 सिन्हा को दो दिन पूर्व ही उत्तरप्रदेश के वाराणासी से एसआइटी ने गिरफ्तार किया था । 

कोई टिप्पणी नहीं: