मिर्जापुर 18 जून, जनता दल (यू) अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दो साल के अब तक के कार्यकाल में सिर्फ घूम घूम कर भाषण दिया है मगर लोकसभा चुनाव के दौरान किया गया कोई भी वादा पूरा नही किया। श्री कुमार ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा भाजपा वोटो के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। राष्ट्रीयता का दंभ भरने वाली भाजपा वोटो के ध्रुवीकरण के लिए पार्टी साम्प्रदायिकता काे सहारा बनाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुये बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि दो साल में श्री मोदी ने सिर्फ घूम घूम कर भाषण दिया है मगर लोकसभा चुनाव के दौरान किया गया कोई भी वादा पूरा नही किया। वहीं पार्टी अपने दो साल के कामों का जश्न मनाने में जुटी है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश मे जब जब चुनाव आता है साम्प्रदायिकता की राजनीति शुरू कर दी जाती है। कैराना की घटना इसका उदाहरण है। कैराना से पलायन का कारण गरीबी और बेरोजगारी है मगर भाजपा इसे साम्प्रदायिक रंग देने पर तुली हुई है।
शनिवार, 18 जून 2016
मोदी ने सिर्फ घूम घूम कर भाषण दिये मगर वादा एक भी नहीं निभाया : नीतीश
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें