मोदी ने सिर्फ घूम घूम कर भाषण दिये मगर वादा एक भी नहीं निभाया : नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 18 जून 2016

मोदी ने सिर्फ घूम घूम कर भाषण दिये मगर वादा एक भी नहीं निभाया : नीतीश

modi-gave-various-speeches-across-the-country-but-did-did-nothitn-nitish
मिर्जापुर 18 जून, जनता दल (यू) अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दो साल के अब तक के कार्यकाल में सिर्फ घूम घूम कर भाषण दिया है मगर लोकसभा चुनाव के दौरान किया गया कोई भी वादा पूरा नही किया। श्री कुमार ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा भाजपा वोटो के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। राष्ट्रीयता का दंभ भरने वाली भाजपा वोटो के ध्रुवीकरण के लिए पार्टी साम्प्रदायिकता काे सहारा बनाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुये बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि दो साल में श्री मोदी ने सिर्फ घूम घूम कर भाषण दिया है मगर लोकसभा चुनाव के दौरान किया गया कोई भी वादा पूरा नही किया। वहीं पार्टी अपने दो साल के कामों का जश्न मनाने में जुटी है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश मे जब जब चुनाव आता है साम्प्रदायिकता की राजनीति शुरू कर दी जाती है। कैराना की घटना इसका उदाहरण है। कैराना से पलायन का कारण गरीबी और बेरोजगारी है मगर भाजपा इसे साम्प्रदायिक रंग देने पर तुली हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: