सशक्त बिहार के निर्माण में शिक्षा प्रणाली की मजबूती महत्वपूर्ण : स्मृति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 15 जून 2016

सशक्त बिहार के निर्माण में शिक्षा प्रणाली की मजबूती महत्वपूर्ण : स्मृति

need-strong-education-system-smriti-iranai
भागलपुर 14 जून, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सशक्त बिहार के निर्माण में शिक्षा प्रणाली की मजबूती को महत्वपूर्ण बताया है। श्रीमती ईरानी ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विकास पर्व समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के बेहतर समन्वय से बिहार में विकास के काम हों तो निश्चित रूप से प्रदेश का सर्वागीण विकास होगा। उन्होंने बिहार में शिक्षा की दयनीय स्थिति के लिए राज्य सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराया और कहा कि सरकार के नकारात्मक रवैये के कारण कई बड़ी योजनायें लंबित है। उन्होंने मोतिहारी केन्द्रीय विश्वविद्यालय की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार सरकार से जमीन नहीं मिलने के कारण मोतिहारी में केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना नहीं हो पा रही है। इसी तरह भागलपुर में भी विक्रमशीला विश्वविद्यालय का निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा है जबकि दोनों विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए केन्द्र ने धनराशि उपलब्ध करा दी है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए यदि भूमि शीघ्र मिल जाती है कि तो अगले तीन साल के अंदर इन विश्वविद्यालयों को चालू कर दिया जायेगा। उन्होंने राज्य के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने के लिए पांच लाख शिक्षक के पद सृजित किये गये लेकिन दो साल बीत जाने के बावजूद दो लाख पद अबतक खाली पड़े हैं। करीब 76 हजार शिक्षक ऐसे हैं , जिनकी डिग्री फर्जी है। शिक्षकों को प्रशिक्षण देने वाले शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में भी बड़े पैमाने लेक्चरर के पद खाली है जिससे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोगों को परेशानी हो रही है।

श्रीमती ईरानी ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था लेकिन इसके उल्ट देश में गरीबी बढ़ती गयी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के दर्द को समझने का काम किया और गरीबों को पारिवारिक सुरक्षा देते हुए जन धन योजना और सुरक्षा बीमा योजना समेत कई योजनाओं की शुरूआत की । इन योजनाओं से आम लोागों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि मोदीजी जब प्रधानमंत्री बने तब उन्होंने घोषणा की थी कि देश के खजाने से पैसा निकल कर सीधे लोगों के पास जायेगा और आज वह घोषणा साकार हो रही है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जन धन योजना के माध्यम से अबतक 21 करोड़ खाते खुल चुके हैं। श्री मोदी के इरादों पर भरोसा करते हुए देश के लोगों ने 36 हजार करोड़ रूपये इन खातों में अब तक जमा करवाये हैं । आज पचास से ज्यादा योजनाओं का पैसा सीधे लोगों के खातों में जा रहा है, ऐसी प्रादर्शिता देश में पहली बार हुई है। उन्होंने कहा कि देश के कमजोर एवं मध्यम वर्ग के लोगों को छोटे-छोटे रोजगार मुहैय्या कराने के लिए मुद्रा योजना की शुरूआत की गयी है जिससे आम लोगों को साहूकारों से मुक्ति मिली है। श्रीमती ईरानी ने बालिका छात्रवृत्ति योजना की चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष 2008 में कांग्रेस सरकार ने बालिकाओं के 11वीं में प्रवेश के दौरान दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग की बेटियों के लिए छात्रवृत्ति दिये जाने की घोषणा की थी लेकिन किसी को इसका लाभ नहीं मिल पाया। केन्द्र में भाजपा सरकार बनने के बाद पहले चरण में 13 हजार लड़कियों को छात्रवृत्ति देने का काम किया गया । उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र और राज्य सरकार के समन्वय से बिहार में विकास के काम हो तो निश्चित रूप से प्रदेश का सर्वागीण विकास होगा और लोग खुशहाल होंगे। इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: