पटना 14 जून, ‘डियर’ शब्द को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी और केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के बीच ट्विटर पर हुए आज हुए वाक युद्ध के बाद राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने सहयोगी मंत्री के बचाव में आ गये है। राज्य के शिक्षा मंत्री और केन्द्रीय मंत्री के बीच आज सुबह आरंभ हुए वाक युद्ध को नया आयाम देते हुए उप मुख्यमंत्री श्री यादव ने लिखा , “ जिज्ञासावश पूछ रहा हॅूं , क्या ‘डियर’ आक्रामक शब्द है या फिर केवल एक दलित समुदाय से आने वाले मंत्री द्वारा पूछने पर एक शब्द आक्रमक हो जाता है। ” श्री यादव ने एक अन्य ट्वीट में केन्द्रीय मंत्री के राज्य आगमन का स्वागत करते हुए लिखा , “ डियर मैडम स्मृति ईरानीजी , आपके बिहार में होने की सूचना पर खुश हॅूं। उन्होंने पूछा , “क्या आप केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में असिसटेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर की नियुक्ति में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण दिजियेगा।” इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री के पिता और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मोदी सरकार पर केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में असिसटेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर की नियुक्ति में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण को समाप्त करने का आरोप लगाया था। इस बीच श्री चौधरी ने पूरे मामले पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था , यदि ऐसा हुआ है तो वे इसके लिए माफी मांगते हैं।
बुधवार, 15 जून 2016
क्या दलित का डियर कहना नागवार लगा : तेजस्वी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें