लखनऊ 23 जून, उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित विधायक मुख्तार अंसारी के कौमी एकता दल की समाजवादी पार्टी (सपा) में विलय को लेकर मुलायम सिंह यादव परिवार में मतभेद की आ रही खबरों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि इस मुद्दे को लेकर परिवार में न/न तो मतभेद और न/न ही कोई नाराज है। श्री यादव ने मंत्रिमण्डल की बैठक के बाद पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि कौमी एकता दल के सपा में विलय को लेकर परिवार में कोई मतभेद नहीं है। विलय के बाद माध्यमिक शिक्षामंत्री बलराम यादव को मंत्रिमण्डल से बर्खास्त किये जाने के बाद खबरें आ रही थीं कि विलय को लेकर मुख्यमंत्री अपने पिता और सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से नाराज हैं और इसीलिए बलराम यादव की बर्खास्तगी की गयी है। बलराम यादव ने कौमी एकता दल का सपा में विलय के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। कहा जा रहा था कि मुख्यमंत्री इसी वजह से माध्यमिक शिक्षामंत्री से नाराज थे। उन्होंने कहा कि यह पार्टी के अन्दर का फैसला है। पार्टी जो फैसला ले लेती है उसे सभी को मानना पडता है। उन्होंने कहा कि बलराम यादव के बारे में फैसला लिया जा चुका है अब इस बारे में वह कुछ नहीं बोल सकते। कौमी एकता दल के विलय के दिन मुख्यमंत्री ने जौनपुर में कहा था कि सपा में किसी का विलय नहीं होने जा रहा है और न ही दागियों की सपा में कोई जगह है।
गुरुवार, 23 जून 2016
कौमी एकता दल के सपा में विलय को लेकर परिवार में कोई नाराजगी नहीं: अखिलेश
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें