रास्ते अक्सर हमें उलझा कर रखते हैं। मगर किया क्या जाए कि इस उलझन का भी अपना मज़ा है। इन्हीं उलझन भरी रास्तों निकल पड़ते हैं हम -आप एक नए अनुभव और नए सबक के लिए | सड़क यात्रा हमेशा ही रोमांचक होती हैं और हर यात्रा एक नया अनुभव देता हैं | ऐसे ही एक नए अनुभव की तलाश में भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई के रहने वाले मिथुन बंगेरा , मुंबई से मोरेह, मणिपुर की सड़क यात्रा पर निकल पड़े. भारत के पश्चिमी छोड़ से सुदूर उत्तर पूर्व की लगभग ३६०० किलो मीटर की इस रोमांचक यात्रा के दौरान उन्होने भारत की भिविन्न प्रांतों से गुजरते हुए उस प्रान्त की ज़ायके का स्वाद लिया | इसी यात्रा के दौरान मिथुन, मां सीता की जन्मस्थली मिथिला क्षेत्र के दरभंगा और मधुबनी से होकर गुजरे जहाँ उन्होंने दरभंगा विश्वविद्यालय प्रांगण सहित अनेक दर्शनीय स्थलों को देखा और मिथिला के खास पकवानों का आनंद लिया | मिथुन ने अपनी मिथिला यात्रा को अपने जीवन की एक यादगार यात्राओं में एक बताया ! मिथुन स्कॉउटमाईट्रिप के साथ जुड़े हैं जो की एक खास रोड ट्रिप प्लानर हैं जो होटल, पेट्रोल पम्प , सड़क की स्थिति, रेस्तरां, निकटवर्ती आकर्षणों की सूची के साथ साथ भारत के विभिन्न भागों में एक अविस्मरणीय सड़क यात्रा करने मैं यात्रिओं की मदद करता हैं.
गुरुवार, 12 अप्रैल 2018
संस्मरण : मिथिला यात्रा जीवन की एक यादगार यात्राओं में एक : मिथुन
Tags
# आलेख
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
आलेख
Labels:
आलेख
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें