राजस्थान में 40 हजार दवा दुकानें बंद रहीं, 75 लाख का कारोबारी नुकसान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 28 सितंबर 2018

राजस्थान में 40 हजार दवा दुकानें बंद रहीं, 75 लाख का कारोबारी नुकसान

40k-medical-shop-closed-in-rajasthan
जयपुर, 28 सितम्बर, आल इंडिया केमिस्ट एसोसियेशन के आह्वान पर दवाइयों की आनलाइन बिक्री के विरोध में आयोजित बंद के समर्थन में शुक्रवार को राज्य में दवा की करीब 40 हजार दुकानें बंद रहीं ।राजस्थान केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर बी पुरी ने बताया कि प्रदेश की करीब 40 हजार दवा विक्रेताओं ने अपनी दुकानें बंद रखी है। हालांकि आपातकाल की स्थिति में उपभोक्ता भंडार द्वारा उपभोक्ताओं को दवाईयां उपलब्ध करा कर राहत प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बंद से करीब 75 लाख से एक करोड़ रूपये का कारोबारी नुकसान हुआ है । पुरी ने बताया कि दवाओं की आनलाइन बिक्री बिना चिकित्सक की पर्ची से हो सकेगी और नियामक प्राधिकार दवाओं की बिक्री पर कोई निगरानी नहीं रख सकेगा जिससे कानून का दुरूपयोग संभव है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेज कर दवाओं की आनलाइन बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं: