पूर्णिया : अर्द्धनिर्मित हवा महल बना मवेशियों का बसेरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 अक्तूबर 2018

पूर्णिया : अर्द्धनिर्मित हवा महल बना मवेशियों का बसेरा

purnia-building-animal-house
पूर्णिया : जिले के पूर्णिया पूर्व प्रखंड के चांदी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 7 के चांदी कठवा लुदिया मुसहरी टोला में कल्याण विभाग द्वारा अर्द्धनिर्मित हवामहल आम नागरिकों के बजाय मवेशियों के बसेरा बन गया है। जिसपर न तो किसी सरकारी बाबुओं की नजर पड़ रही है और न ही किसी जनप्रतिनिधियों की। इस हवामहल के निर्माण करने वाले संवेदक विकास मित्र रिंकी कुमारी भी अब पल्ला झाड़ रही हैं। जबकि महादलित परिवारों ने इसका विरोध किया है। इस संबंध में अनुसूचित जाति बस्ती के वार्ड सदस्य मीणा देवी, महेंद्र ऋषि, रघुनाथ ऋषि, गिरिजा ऋषि, मंगल ऋषि, गुलाबी ऋषि, गुगली देवी, माखो देवी, सजनी देवी, नंदनी देवी, बिलसी देवी, संतुलिया देवी, मंची देवी, झरिया देवी ने बताया कि इस हवामहल का निर्माण अनुसूचित जाति गांव के बीच में होना चाहिए था, परंतु इसका निर्माण गांव से दूर किया गया है। इस हवामहल का निर्माण कार्य जनवरी 2017 में शुरू किया गया था, लेकिन आधा निर्माण कर इसको अबतक छोड़ दिया गया है।  कुछ लोगों ने इसका निर्माण अपने स्वार्थ के लिए ही कराया है। जिसका उपयोग उनलोगों द्वारा मवेशी बांधने में किया जा रहा है। इस संबंध में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रत्नेश कुमार सिंह ने कहा कि लोगों की शिकायत पर मैं हवामहल निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गया था। जिसमें संवेदक विकास मित्र की लापरवाही सामने आई है। संवेदक को सख्त निर्देश दिया गया है कि जल्द निर्माण कार्य को पूरा करें अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: