झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 फ़रवरी

बदले हुए परिवेष में हमे माहौल को बदलने का काम करना होगा- चैतन्य कष्यप
जिले से हजारों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री की सभा में शामील होगें - गुमानसिंह डामोरप्रधानमंत्री की धार की महासभा को लेकर तीनों विधानसभा मुख्यालयों पर हुआ बैठक का आयोजन
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता कर्मठ, मेहनती एवं अपने दायित्वो को निर्वहन करने वाला होता है । अनुकुल एवं विपरित परिस्थितियों में भी वह विचलित नही होता है तथा सौपे गये दायित्वो का पूरी षिद्दत के साथ पूरा करता है । लोकसभा के निर्वाचन भी आगामी माहों में संपन्न होना है और हमे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इन चुनावों को लेकर मार्गदर्शन एवं भाजपा की रीति नीती के अनुसार जन कल्याण की भावना को अग्रणी स्थान देते हुए उनके विचारों को सुनने का मौका 16 फरवरी को धार में आयोजित प्रधानमंत्रीजी की विशाल ऐतिहासिक जन सभा में सुनने का मौका मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी धार से मालवा, निमाड एवं वनवासी अंचल के लोगों से सीधे रूबरू होकर चुनावी सभा के माध्यम से शंखनाद करेगें ।  इसलिये प्रत्येक पदाधिकारी, मोर्चो का नैतिक दायित्व है कि अपने क्षेत्र के प्रत्येक गा्रम, प्रत्येक फलिये, प्रत्येक घर से लोगों को धार मे आयोजित हो रही प्रधानमंत्री की सभा मे अधिक से अधिक लोगों, हितगा्रहियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये उनसे संवाद स्थापित करके सभा को ऐतिहासिक बनाने में अपनी भूमिका का निर्वाह करें । उक्त बात प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के प्रवास के लोकसभा प्रभारी रतलाम विधायक चैतन्य कश्यप  ने मंगलवार को पेटलावद, थांदला एवं झाबुआ में विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षो एवं महामंत्रियो, मोर्चो के मंडल अध्यक्षों, महामंत्रियों, जिला पदाधिकारियों, मंडल प्रभारियों की आयोजित बैठक में व्यक्त किये । बैठक में  मुख्य अतिथि चैतन्य कश्यप  के अलावा महेन्द्रसिंह चाचू बन्ना, जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, झाबुआ विधायक गुमानसिंह डामोर, पेटलावद की पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, थांदला  के पूर्व विधायक कलसिंह भाबर, सीसीबी चेयरमेन गौरसिंह वसुनिया,फकीरचंद राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे, जिला महामंत्री प्रफुल्ल गादिया, प्रवीण सुराणा, श्यामा ताहेड, शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, कल्याणसिंह डामोर, ओ पी राय, गंदालाल बामनका, रामेश्वर नायक, हरू भूरिया, भूरू चैहान, सूरसिंह, ओमकार डामोर, मदन भूरा, भंवरसिंह बिलवाल, विश्वास सोनी, सायराखान, भूपेश सिंगाडे, नाना राठौर,निर्मला अजनार, मिनु मकवाना, वीरेन्द्र भट्ट ,कीर्तिश चानोदिया, शंकर राठौर अनिल भंसाली, लक्ष्मण सिंह नायक, अशोक अरोरा,  सुनिता भूरिया, सुनिता पवॉर, प्रशांत उपाध्याय सहित बडी संख्या में भाजपा के जिला एवं मंडल स्तर के विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी गण उपस्थित थे । श्री कश्यप ने कहा कि जनमानस के मन मस्तिष्क पर भाजपा के कार्यो का प्रभाव बना हुआ है, बदले हुए परिवेश में हमे माहौल को बदलने का काम करना होगा । 2014 की तरह अच्छी मेहनत करके लोकसभा की रतलाम झाबुआ सीट को फिर से फतह करने के लिये हमे पूरे मनोवेग से जुट जाना है। उन्होने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव का शंखनाद होना है और प्रधानमंत्री मोदी के सन्देश के अनुसार हमे  कडी मेहनत करना है। कांतिलाल भूरिया का परिवार भी उखडने लगा है और लोगों का भ्रम भी कांग्रेस पार्टी के प्रति टूटता नजर आने लगा है । भाजपा कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच जाकर उनके मन को बदलने का काम करना है । मध्यप्रदेश की सरकार दीवालिया होने की कगार पर है। किसानों की ऋण माफी के नाम पर मात्र 5 हजार करोड की अपर्याप्त राशि का प्रावधान उंट के मुह मे जिरे के समान है। आगामी दिनों में आचार संहिता लगने के साथ ही सहकारी संस्थाओं को कर्ज माफी के चलते बर्बादी की कगार पर ले जाया जारहा है तथा आगामी फसल में किसानों को ये सहकारी संस्थायें किसानों के लिये कुछ नही कर पायेगी । मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार विकास कार्यो को छाड कर ट्रांसफर उद्योग मे लगी हुई है। प्रदेश सरकार भय एवं डर की स्थिति पैदा कर रही है। श्री कश्यप ने कहा कि लोकसभा चुनाव मे झाबुआ रतलाम सीट जीतने के साथ ही प्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा की विजय पताका लहरायेगी । विधानसभा चुनावों में लोकसभा क्षेत्र में मा. 28 हजार वोटों का अन्तर रहा है जिसकी प्रतिपूर्ति लोकसभा चुनाव में होना तय है और भाजपा यहां से प्रचंड जीत दर्ज करावेगी । उन्होने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने कृषक सम्मान योजना के तहत किसानों को हर वर्ष 6 हजार के मान से मदद देने की योजना क्रियान्वित करदी है जिसका लाभ किसानों कोमिलना प्रारंभ हो गया है ।भाजपा के प्रदेश में सरकार के समय ही नर्मदा आलीराजपुर, झाबुआ थांदला लाने की तेैयारी शुरू हो चुकी है । केन्द्र की मोदी सरकार नये नये काम लारही है। और हमे सरकार के इन कल्याणकारी कामों को नीचे स्तर तक पहूंचाना है। प्रधानमंत्री की सभा में जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग शामील होगें और हम सभी को अनुशासन में रहना है ताकि हम पर कोई टीका टिप्पणी नही हो । भाजपा के पास संघर्ष का इतिहास रहा है और प्रधानमंत्री की यह सभा इसकी शुरूवात है । इस अवसर पर झाबुआ विधायक गुमानसिंह डामोर ने भी संबोधित करते हुए भरोसा दिलाया कि ृ6 फरवरी को जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रो ं से हजारों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री की सभा में शामील होगें । पार्टी के कार्यकर्ता हर बुथ से 20-20 की टोली ले जाने की व्यवस्था करचुके है तथा यह काम हम पूरी मुश्तैदी से कर रहे है। झाबुआ नगर से भी बडी संख्या में प्रत्येक वार्ड से लोग सभा मे सहभागी होगें । उन्होने आव्हान किया कि प्रत्येक पदाधिकारी अपने  दायित्वों का गंभीरता से निर्वाह करें । इस अवसर पर स्वागत भाषण जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने दिया । महेन्द्रसिंह चाचू बन्ना ने भी मार्गदर्शन दिया । संचालन प्रवीण सुराणा ने किया आभार प्रदर्शन ओपी राय ने व्यक्त किया ।

मेरा घर भाजपा का घर अभियान के तहत् भाजपा के ध्वज लगाये गये।

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा 12 फरवरी से सम्पूर्ण देश एवं प्रदेश मे चलाये जा रहे मेरा घर भाजपा का घर अभियान के तहत आज भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार के नेत्त्व मे वार्ड क्र0 14, 18 मे भाजपा के ध्वज घरो पर जाकर लगाने का श्रीगणेश किया। इस अभियान के नगर प्रभारी एवं नगर उपाध्यक्ष अंकुर पाठक नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा नगर महामंत्री नाना राठौर,नगरमंत्री महेश वर्मा पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती मयुरी चैहान मीना चैहान श्रीमती साक्यवार सहित बडी संख्या मे महिला मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी अपना घर भाजपा का घर अभियान के नगर प्रभारी अंकुर पाठक ने दी।

महिला मोर्चा कार्यकर्ताओ की बैठक लेकर भावसार ने मार्गदर्शन किया।

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के आव्हान पर  आज सिद्वेश्वर काॅलोनी मे  महिला मोर्चे की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मयुरी चैहान द्वारा  महिला कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक मे 16 फरवरी को धार मे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के सभा ओर कार्यक्रम के बारे मे मार्गदर्शन देने हेतु भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा उपाध्यक्ष अंकुर पाठक नगर महामंत्री नाना राठौर महिला कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन करने पहुचे। उपस्थित महिला कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भावसार ने कहा मिशन 2019 को फतह करने मे  महिला शक्ति की अहम भुमिका रहेगी। क्योकि देश की आबादी का आधा हिस्सा महिलाओ का है। इसलिये 16 तारीख को आयोजित धार मे देश के उर्जावान प्रधानमंत्री की विशाल आमसभा को सफल बनाने हेतु झाबुआ नगर से अधिक से अधिक संख्या मे मातृत्व शक्ति धार पहुचे। ऐसा आव्हान करते हुए भावसार ने 16 तारीख को धार चलो का आव्हान किया। नगर मंडल अध्यक्ष ने महिला मोर्च की पूर्व नगर अध्यक्ष श्रीमती मयुरी चोहान को  एक बस का प्रभारी  नियुक्त कर उन्हे  धार ले जाने का दायित्व सौपा। 

झाबुआ ग्रामीण मंडल की बैठक मे 16 फरवरी धार पहुचने की योजना तैयार की

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल की झाबुआ सेक्टर से जुडे पदाधिकारी ओर कार्यकर्ताओ की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गई उक्त बैठक मे मार्गदर्शन करने हेतु भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार एवं विधानसभा के प्रभारी मिजिया कटारा मांगीलाल भुरिया ओर लाला गुंडिया इस अवसर पर भावसार ने कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन करते हुए झाबुआ गा्रमीण मंडल के झाबुआ सेक्टर के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रो ओर गांव से कितने वाहन धार पहुचेगे विस्तार से जानकारी लेकर उन वाहनो के प्रभारियो ओर बस के प्रभारियो के नाम तय करवाये झाबुआ ग्रामीण के झाबुआ सेक्टर से करीबन 36 तुुफान जीप, 3 बस, मे कार्यकर्ता धार पहुचेगे। इस अवसर पर जिला मंत्री मिजिया कटारा ने भी उपस्थित सेक्टर कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन किया। बैठक मे मेजिया कटारा, मांगीलाल भूरिया, धन्ना डामोर, लाला गुंडिया, मेथु डामोर, तोलु डिन्डोड, सोमला भूरिया, मिडिया डामोर, टीकु डामोर उक्त जानकारी हमारे प्रतिनिधि को लाला गुंडिया आदिवासी मोर्चे के जिला महामंत्री ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं: