मधुबनी : एमएसयू करेगा जयनगर से दरभंगा तक की पदयात्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019

मधुबनी : एमएसयू करेगा जयनगर से दरभंगा तक की पदयात्रा

msu-march-for-vikash-board
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) आज दिनांक 14/02/2019 को मिथिला स्टूडेंट यूनियन मधुबनी जिला इकाई द्वारा प्रेस-कॉन्फ्रेंस का आयोजन त्रिमूर्ति रेस्टहाउस पर किया गया जिसमें आगामी 17 फरवरी से जयनगर से 25 फरवरी दरभंगा तक आयोजित होने वाली पद यात्रा के संदर्भ में मीडिया बंधु को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री अविणश भारद्वाज ने कहा कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन एक मात्र गैर-राजनीतिक छात्र संगठन है जो मिथिला के क्षेत्र एवं छात्र के विकास के लिए सतत संघर्षरत है एमएसयू मिथिला विकास बोर्ड के लोई विगत दो वर्षों से लड़ाई लड़ती आ रही है । 5 अगस्त 2018 को हमने  पांच हज़ार से अधिक मैथिलों के साथ संसद भवन पर विशाल प्रदर्शन किया था वहीं एक अक्टूबर को पूरे मिथिला में इस माँग को लेकर सफल मिथिला बंद किया था भारद्वाज ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार कोई छात्र संगठन 50 हज़ार छात्र-नौजवानों  की रैली दरभंगा राज मैदान में किया था उन्होंने मीडिया बंधु के माध्यम से आम मैथिलों से अपील किया कि 17 फरवरी से आयोजित होने वाली पद यात्रा में हज़ारों की संख्या में छात्र-नौजवानों की सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर उपस्थित पदाधिकारियों से आह्वाहन किया वहीं प्रधान सचिव विजय घनश्याम ने कहा कि नीतीश सरकार बार बार कहते है कि मिथिला के विकास के बिना बिहार का विकास नही हो सकता मगर मिथिला का हाल दयनीय है यहाँ न कोई उधोग धंधा करने को है न कोई रोजगार विकास से लेकर कानून तक कि हालत खराब है मिथिला के नौजवान बस पलायन कर दूसरे राज्यों से अपनी जीविका चला रहे है ! मगर डबल इंजन की सरकार कोई विकास नही कर पा रही है फिर नीतीश कुमार कैसे विकास पुरुष है वो बार बार सिर्फ झूठ बोल रहे है ! वहीं जिला प्रवक्ता विजय श्री टुन्ना ने कहा कि मिथिला विकास बोर्ड के माँगों को लेकर 17 फरवरी को जयनगर से पद यात्रा का श्री गणेश होने जा रहा है जो जयनगर के बाद कलुआही ,राजनगर,पंडौल, होते हुए झंझारपुर तथा दरभंगा के विभिन्न पंचायतों तक सैकड़ो किलोमीटर तक पद यात्रा करेगी यह पद यात्रा 25 फरवरी को NH57 पर पहुँचेगी जहाँ मिथिला विकास बोर्ड की मांगो को लेकर NH 57 को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जायेगा वहीं  मधुबनी जिला उपाध्यक्ष निरंजन पासवान ने संबोधित करते हुए कहा कि  जयनगर की पावन धरती से यह पद यात्रा का शुभारंभ हो रही है यह हमालोगों के लिए सौभाग्य की बात है पद यात्रा ऐतिहासिक होगा तथा हज़ारों की संख्या में 17 फरवरी को लोग यहाँ यात्रा के लिए रहेंगे वहीं वरिष्ठ छात्र नेता सागर नवदिया ने  कहा कि मिथिला विकास बोर्ड ( Mithila Development Board ) के माध्यम से मिथिला / उत्तर बिहार अंतर्गत 20 जिला के 7 करोड़ लोगों के सर्वांगीण विकास हेतु केंद्र सरकार इस क्षेत्र में 1 लाख करोड़ मिथिला विकास बोर्ड के माध्यम से खर्च करे. AIIMS, IIT, IIM, IT Park, Textile Park की स्थापना हो. स्पेशल एजुकेशन ज़ोन (SEZ) तथा हरेक जिला में मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना हो. बंद उद्योग धंधा ( चीनी, जुट, पेपर, खाद, सूत, खादी भंडार, सिल्क उद्योग ) का रिवाइवल हो. बाढ़ और सुखार से मुक्ति के लिये कमिटी का गठन हो. सेंट्रल यूनिवर्सिटी की स्थापना व उपलब्ध यूनिवर्सिटी में अच्छी सुविधा. हवाई अड्डा, रेलवे व रोड नेटवर्क की समुचित व्यवस्था. टूरिज़्म, कल्चर और भाषा के सम्बर्धन हेतु बजट. लघु उद्योग जैसे डेयरी, मत्स्य पालन, कुक्कुट पालन आदि के लिये व्यापक कार्ययोजना. महिला शशक्तिकरण हेतु जिला स्तर पर व्यापक मैन्युफैक्चरिंग चेन की स्थापना हो यह हम मिथिलावासी का माँग हैं ! वहीं जिला सचिव मनीष चौधरी ने कहा कि हमने लगातार अपने आंदोलन के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार को चेताने और जगाने का काम किया लेकिन यह मिथिला विरोधी सरकार मिथिलावासी के मूलभूत माँगों को लगातार दरकिनार कर अपमान करती आ रही है इसलिए अब हम इस यात्रा के माध्यम से लोगों को बीच जाएंगे तथा उनसे राय लेंगे NH57 अनिश्चित काल के लिए बंद रहेगा यह ऐतिहासिक आंदोलन होगा सरकार को हिला देंगे जरूरत पड़ने पर हम हम अपनि हिस्सेदारी राजनीतिक रूप से भी लेने में सक्षम हैं ।।

कोई टिप्पणी नहीं: