मालदा (पश्चिम बंगाल), 23 मार्च, पश्चिम बंगाल में अपनी पार्टी का लोकसभा चुनाव प्रचार शुरू करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोनों पर हमला बोला। गांधी ने मोदी और ममता पर अपने वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया। मोदी पर ‘‘चौकीदार चोर है’’ कटाक्ष दोहराते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘केवल अमीर लोग...अपने घरों के बाहर चौकीदार रखते हैं, किसानों और गरीबों के घर चौकीदार नहीं होते। वह (मोदी) नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या जैसे भ्रष्ट और भगोड़ों के चौकीदार हैं।’’ पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नीत सरकार पर निशाना साधते हुए गांधी ने कहा, ‘‘वह किस तरह की सरकार चला रही हैं जहां केवल उन्हें बोलने का अधिकार है, किसी और को नहीं।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘बीते कई सालों में बंगाल में कुछ नहीं बदला। ममता बनर्जी की सरकार में बंगाल में कोई विकास नहीं हुआ है। उन्होंने भी अपने वादे पूरे नहीं किये।’’ गांधी ने कहा कि वाममोर्चे की सरकार में लोगों को निशाना बनाया जाता था और आतंकित किया जाता था और ममता बनर्जी सरकार के तहत भी यह जारी है। एक समय कांग्रेस का गढ़ रही उत्तर मालदा सीट पर गांधी की रैली को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पार्टी को बड़े पैमाने पर दलबदल का सामना करना पड़ रहा है। उसे हाल में झटका उस समय लगा जब उसकी वर्तमाऩ सांसद मौसम बेनजीर नूर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। नूर का नाम लिये बिना गांधी ने कहा कि उन्होंने ‘‘पार्टी छोड़कर आपको धोखा दिया है’’। गांधी ने मतदाताओं से कांग्रेस उम्मीदवार इशा खान चौधरी को वोट देने की अपील की। गांधी ने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो वह न्यूनतम आय गारंटी योजना लेकर आएगी।
शनिवार, 23 मार्च 2019
बंगाल में राहुल ने मोदी, ममता पर निशाना साधा
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें