बिहार : जन सरोकरों को लेकर जन संवाद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 अप्रैल 2019

बिहार : जन सरोकरों को लेकर जन संवाद

jan-samvad-ekta-parishad
चतरा, 24 अप्रैल। आज एकता परिषद चतरा के बैनर जन संवाद आयोजित की गयी। जन संवाद जन सरोकारों के मुद्धों को लेकर किया गया।  तुडाग चबूतरे के मैदान में आयोजित जन संवाद में आज चार प्रखंड चतरा, गिधौर,कन्हा चट्टी ,एवं सिमरिया के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने भाग लिए। इस जन संवाद मे चतरा संसदीय क्षेत्र के महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुमार यादव को चतरा एकता परिषद जिला संयोजक श्री अशोक भारती द्वारा जल,जंगल, और जमीन से जुड़े 12 सुत्री मांगों को सौंपा।  इस संवाद में झारखंड राज्य के संरक्षक राम स्वरूप, राज्य संयोजक सरयू प्रसाद, कोडरमा के केदार यादव, बडका गाँव के कैलाश महतो ने समस्या आधारित मुद्धे रखे ।महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुमार यादव ने प्रतिनिधियों के बीच अपनी बात रखते हुए कहा कि जल ,जंगल, जमीन आप का जन्म सिद्ध अधिकार है लेकिन आज इसे उद्योगपतियों एवं बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को दिया जा रहा है जो इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इन समस्याओं को लेकर कांग्रेस सदर राहुल गांधी पहल शुरु कर दी। अपने घोषणा पत्र में शामिल कर लिया है। वासभूमि अधिकार, वनाधिकार 2006, महात्मा गांधी नरेगा आदि को शामिल कर रखा है। मोदी द्वारा खोले गए गरीबों के जनधन खाता में कांग्रेस 72 हजार रू.डालेगी। उन्होंने कहा कि आप की लड़ाई में अगुवाई करने को तैयार हूं। मैं जीतू अथवा हार जाऊं,कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं हूं आप के साथ। इसके पूर्व खुशहाल दांगी, लखन उराँव, किशुन उरांव ,अंजू देवी, सुमन देवी ने वन विभाग के द्वारा वन अघिकार कानून2006का उल्लंघ्न की बात रखी। जन संवाद के अध्यक्ष एवं संचालन विजय भुईयां जी ने किया

कोई टिप्पणी नहीं: