बेगूसराय : कन्हैया समेत 12 नामजद व सैकड़ो अज्ञातों पर मुकदमा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 अप्रैल 2019

बेगूसराय : कन्हैया समेत 12 नामजद व सैकड़ो अज्ञातों पर मुकदमा

fir-on-kaanhaiya-in-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) सीपीआई प्रत्याशी जेएनयू विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार बिहार के बेगूसराय लोकसभा सीट पर कम्युनिस्ट पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं,चुनाव के बीच कनहैया की मुश्किल बढ़ गई है,कन्हैया कुमार और उनके समर्थकों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है। कन्हैया कुमार सहित 12 नामजदों तथा एक सौ अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। मामला चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को हुई मारपीट की घटना से जुड़ी है।कन्हैया कुमार ने कहा कि आज ये काला झंडा दिख रहे हैं, 29 अप्रैल को इनका मुंह काला होगा। कन्हैया ने कहा कि यह विरोधियों की साजिश है। वह जान गए हैं कि वो चुनाव हार जायेंगे, इसलिए बौखलाहट और हताशेपन में लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं। साथ ही उसने कहा कि अगर किसी को मेरा विरोध करना है तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि वो मुझे वोट नही दें।बता दें कि लोकसभा चुनाव में सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के रोड शो के दौरान रविवार को कोरैय गाँव के चाँद पेट्रोल पम्प के समीप कुछ युवकों ने उन्हें काला झण्डा दिखाया। इसके बाद मामला बढ़ते-बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गई जिससे वहाँ अफरा-तफरी मच गई। और दो तरफा मारपीट होने लगी।इस मारपीट में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा 10 लोगों को मामूली चोटें आई हैं।आपको बता दें कि कन्हैया के समर्थक हमेशा से पूर्ण रूप से तैयारी में निकलते है अपने चुनाव के दौरान,क्योंकि उन्हें पता है कि अधिकांश जगहों पर उनका विरोध किया जा सकता है शायद।इस मारपीट में हुए घायलों में कुमार राहुल, गोपाल कुमार, कुंदन कुमार, सावन कुमार व बिट्टू कुमार शामिल हैं। बाद में स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया तब कन्हैया का काफिला आगे बढ़ सका। इधर, घटना के संबंध में गंभीर रूप से घायल कुमार राहुल ने थाना में आवेदन देकर सीपीआई प्रत्याशी कन्हैया कुमार सहित 12 नामजद और सौ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया है।जानकारी के अनुसार, रजौड़ गांव से कन्हैया का रोड शो शुरू हुआ जो भुईधारा, पार्वतीपुर, मणिकपुर, कनौसी, गढ़बरकुरवा, मैसना, धर्मपुर, सुजानपुर होते हुए कोरैय गांव में प्रवेश किया। कोरैय गांव से निकलने के दौरान पंप के समीप कुछ युवकों ने कन्हैया को काला झंडा दिखाया जो कि कन्हैया के समर्थकों को नागवार गुजरा।बाद में मामला बढ़ता चला गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इस घटना में गंभीर रूप से घायल कुमार राहुल ने बताया कि कन्हैया कुमार ने गाड़ी से डंडा निकालकर दिया और कहा मारो। जब मैंने झगड़ा होते देखा तब हम घर के अंदर भागे। फिर भी घर में घुसकर मारपीट की।

कोई टिप्पणी नहीं: