वाम दलों ने जेटली के निधन पर दुख जताया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 24 अगस्त 2019

वाम दलों ने जेटली के निधन पर दुख जताया

left-parties-condolence-to-jaitley
नयी दिल्ली, 24 अगस्त , वाम दलों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शनिवार को दुख जताते हुए कहा कि सब उन्हें याद रखेंगे। जेटली का शनिवार को यहां एम्स में निधन हो गया। वह नौ अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया, ‘‘अरुण जेटली के निधन की बहुत दुखद खबर है। उनके परिवार के प्रति शोक-संवेदनाएं। हम एक दूसरे को चार दशकों से अधिक समय से छात्र जीवन से संसद तक जानते रहे हैं।’’  भाकपा ने पूर्व वित्त मंत्री को सर्वश्रेष्ठ सांसदों में गिनाया। पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘भाकपा के राष्ट्रीय सचिवालय ने पूर्व वित्त मंत्री और जानेमाने वकील अरुण जेटली के निधन पर दुख व्यक्त किया है जो सम्मानित राजनेता और सर्वश्रेष्ठ सांसदों में गिने जाते थे। उन्होंने छात्र नेता के रूप में राजनीति की शुरूआत की थी।’’  भाकपा ने कहा, ‘‘वह राज्यसभा में प्रखर वक्ता के रूप में जाने जाएंगे जिन्होंने अपने कौशल और ज्ञान से सभी को प्रभावित किया।’’ 

कोई टिप्पणी नहीं: