कोच्चि, 24 अगस्त, केरल में कोच्चि की एक अदालत परिसर से पुलिस ने शनिवार को आतंकी संगठनों से संबंध रखने के संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। मलयालम समाचार चैनलों ने एक वीडियो प्रसारित किया है जिसमें दिख रहा है कि पुलिस जिला अदालत परिसर से व्यक्ति को ले जा रही है। पुलिस ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया। बहरहाल, व्यक्ति के वकील ने एक चैनल को बताया कि वह त्रिशूर जिले के कोदुन्गल्लुर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति दो दिन पहले ही बहरीन से लौटा है। पुलिस ने उसे और एक महिला को हिरासत में लिया है। वे कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सामने व्यक्ति की बेहगुनाही साबित करने के लिए एक याचिका दायर करने अदालत आए थे, क्योंकि इस तरह की खबरें थीं कि उसका संबंध लश्कर-ए-तैयबा के उन सदस्यों से था जो श्रीलंका के रास्ते कथित रूप से तमिलनाडु में घुसे हैं। वकील ने कहा कि व्यक्ति ने शनिवार सुबह उनके माध्यम से अदालत का रूख किया और दावा किया कि आतंकवादियों की देश में कथित रूप से घुसपैठ में उसकी ‘कोई भूमिका’ नहीं है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति ने उन्हें बताया कि उसके पहचान पत्र का किसी ने गलत इस्तेमाल किया और मामले में उसे फंसाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि शहर के पुलिस अतिथि गृह में शीर्ष पुलिस अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। शुक्रवार को इस तरह की खबरें आई थी कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध छह सदस्य श्रीलंका से समंदर के जरिए तमिलनाडु में घुसे हैं और अलग अलग शहरों के लिए निकल गए हैं जिसके बाद राज्य में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कोयंबटूर के पुलिस आयुक्त सुमित शरण ने शुक्रवार को कहा था कि आतंकवादियों के पहुंचने की सूचना के बाद से शहर में सुरक्षा हाई अलर्ट पर है।
शनिवार, 24 अगस्त 2019
कोच्चि में आतंकवादियों से संपर्क रखने का संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें