विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 02 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 सितंबर 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 02 सितंबर

त्यौहार के मद्देनजर समय सीमा पूर्व चिन्हित कार्य पूरे करें-कलेक्टर श्री सिंह शांति समिति की बैठक सम्पन्न

vidisha news
आगामी पर्व हरतालिका तीज, गणेश चतुर्थी, मोहरछठ, राधाष्टमी, डोल ग्यारस, मोहर्रम, अनंत चतुर्थदशी, श्राद्व प्रारंभ, महालक्ष्मी पूजन एवं पितृ मोछ अमावस्या पर्व के दौरान पिछले साल की तरह इस साल भी तमाम व्यवस्थाएं संबंधित विभागों के अधिकारी समय सीमा में क्रियान्वयन करने के निर्देंश कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रमिंसह ने शांति समिति की बैठक में संबंधितों को दिए।  नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में हुई बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि त्यौहारो के दौरान नगर में विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था खासकर धार्मिक स्थलों के आस-पास नियमित रूप से कराई जाए के दायित्व के साथ-साथ जलापूर्ति, आवास मवेशियों की रोकथाम इत्यादि का दायित्व नगरपालिका को सौंपा गया है।  त्यौहारों के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा विशेष प्रयास किए जाएंगे। नियत समय के उपरांत ही हेवी ट्राफिक की शहर में आवाजाही हो सकेंगी। चिन्हितों के लिए विशेष पुलिस का दर्जा इस वर्ष भी प्रदाय किया जाएगा।  शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियत स्थलों पर तैनात किए जाएंगे। त्यौहारो के दौरान खाद्य पदार्था की जांच के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम गठन करने की कार्यवाही की जाएगी।  मूर्ति स्थापना स्थलों पर अस्थायी विद्युत कनेक्शन लेने के उपरांत बिजली का सदुपयोग करने, कटे-फटे वायरो का कदापि उपयोग नही करने के अलावा मूर्ति स्थापित स्थलों पर सुरक्षा हेतु समिति के पदाधिकारियों को भी जबावदेंही सौपे जाने की सहमति व्यक्त की गई है। मूर्ति स्थापित समितियों से आग्रह किया गया कि वे सुगमता से आवागमन हो सकें को ध्यानगत रखते हुए मूर्ति विराजमान करें ताकि झांकी विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार से यातायात प्रभावित ना हो सकें।  चल समारोह के दौरान झांकियों के साथ जनरेटर का उपयोग करने, नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को विशेष पुलिस का दर्जा देने, कर्णप्रिय ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग करने, घाट पर लाइट, तैराक तैनात समेत अन्य व्यवस्थाओं पर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए है।  पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने कहा कि इसी प्रकार की बैठक पुलिस थाना स्तर पर भी आयोजित की जाएगी। जिसमें स्थानीय शांति समिति के सदस्यों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने त्यौहारों के दौरान आवागमन व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए व्यापारियों से सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि नियत स्थलों पर पुलिस तैनात की जायेगी और उनके साथ शांति समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहेगे। शांति समिति की बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा दिए गए जन हितैषी सुझावों पर शीघ्र अमल करने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि जिले में सभी त्यौहार शांतिपूर्ण सद््भावना के साथ मनाएं जाने का इतिहास है। जिसे हम सब बनाएं रखेंगे और त्यौहारों को मिलजुलकर मनाएंगे। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों से कहा कि इस दौरान किसी भी प्रकार की परेशानियां नजर आती है तो अविलम्ब जिला प्रशासन के ध्यान में लाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने समिति के सदस्यों को आश्वस्त कराते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि नियत मार्गो के गडढो की मरम्मत कार्य शीघ्रतिशीघ्र किया जाए। जैन मंदिर के समीप पुलिस व्यवस्था तैनात करने, सीएसपी, तहसीलदार, टीआई और मुख्य नगरपालिका अधिकारी संयुक्त रूप से नगर का भ्रमण कर सदस्यों के द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल करने के कार्यो का सम्पादन करेंगे।  विधायक श्री शशांक भार्गव ने आवारा पशुओं के लिए गौ-शालाओें में रखने हेतु चिन्हित किए स्थल पठारी हवली या सूआखेडी तक पहुंचाने के व्यवस्था नगरपालिका द्वारा की जाए। उन्होंने गौ-शाला में रह रहे पशुओ की देखभाल के लिए पशु चिकित्सक सप्ताह में कम से कम दो दिन अनिवार्य रूप से अपनी सेवाएं दें।  विधायक श्री भार्गव ने कहा कि चल समारोह में किसी भी प्रकार का तनाव ना हो इसके लिए हिन्दू उत्सव समिति को चल समारोह की जबावदेंही सौंपी जाए। उन्होंने कहा कि जिले में हुई आकस्मिक वर्षा से जिन क्षेत्रों में जल भराव हुआ है वहा के रहवासी विभिन्न दिक्कतों का सामना कर रहे है उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर ना पडे़ इसके लिए क्षेत्रों में तमाम प्रबंध सुनिश्चित  किए जाएं। वही अस्पतालों में मरीजों की देखभाल के लिए पहले से बेहतर व्यवस्थाएं क्रियान्वित की जाएं।  शांति समिति की बैठक में विभिन्न धर्मो के धर्मगुरू, समिति के पदाधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

लंबित आवेदनों पर कार्यवाही से अवगत हुए कलेक्टर

vidisha news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रमिंसंह ने आज विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों पर संबंधित विभागों के माध्यम से क्या-क्या कार्यवाही हुई कि विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के आवेदन एल-वन से एल-टू पर तभी जाए जो जिला स्तर पर निराकृत नही हो सकते है। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों के साथ-साथ अन्य फोरम से प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए है।  कलेक्टर श्री सिंह ने सीएस के द्वारा आहूत की जाने वाली बैठक ऐजेण्डा में शामिल बिन्दुओं की पृथक से समीक्षा की।  तदानुसार जिले में वर्षा की स्थिति, आपदा राहत, खाद्य की उपलब्धता, खरीफ 2019 - फसल स्थिति, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, खाद्य पदार्थो में मिलावट के विरूद्व की गई कार्यवाही,मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रेषित किए गए संदर्भो का निराकरण, आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत मदद योजना, जाति प्रमाण पत्र, वनाधिकार पट्टो की स्थिति, आंगनबाडी केन्द्रों के संचालन हेतु अमला एवं भवनों की जानकारी, पूरक पोषण आहार के लाभांवित हितग्राही, अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन, अवैध भण्डारण, बिजली की उपलब्धता, लोक स्वास्थ्या यांत्रिकी विभाग, नलजल योजना, वर्षा ऋतु में जलजनित बीमारियों के दृष्टिगत जल स्त्रोतों के डिसइन्फेक्शन हेतु की गई कार्यवाही इत्यादि शामिल है।  ऐजेण्डा बिन्दुओं के तहत शत प्रतिशत जानकारी समयावधि में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है उक्त व्यवस्था की मॉनिटरिंग हेतु अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह को अधिकृत किया गया है। उक्त बैठक  में समस्त एसडीएम के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

राष्ट्रीय पोषण अभियान की निहित बिन्दुओंं से अवगत हुए 

राष्ट्रीय पोषण अभियान का क्रियान्वयन जिले में सितम्बर मासांत तक किया जाएगा। महीने भर चलने वाले उक्त अभियान तहत जिला, जनपद एवं आंगनबाडी केन्द्र स्तर पर आयोजित होने वाली गतिविधियों, कार्यक्रमों की जानकारी आज टीएल बैठक के दौरान विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे द्वारा दी गई।  श्री शिवहरे ने बताया कि पोषण आहार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुआ है इस सम्मान को बनाए रखने के लिए विभाग का अमला पुरजोर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। उन्होंने अभियान को और अधिक सफल बनाने के लिए आमजनों के सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।  

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आज

सातवीं आर्थिक गणना 2019 को सुचारू रूप से जिले में सम्पादित कराने हेतु गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक तीन सितम्बर को आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री केव्ही सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली यह बैठक नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में अपरान्ह ढाई बजे से शुरू होगी।  समिति के सदस्य सचिव एवं जिला योजना अधिकारी श्री सेवाराम रायकवार ने बताया कि जिला स्तरीय समन्वय समिति के सभी सदस्यों को बैठक की सूचना से अवगत कराने हेतु पत्र प्रेषित किए गए है।

सात सौ प्रगणको एवं तीन सौ पर्यवेक्षक सातवीं आर्थिक गणना का क्रियान्वयन करेंगे

सातवीं आर्थिक गणना का कार्य जिले में शुरू हो गया है जो 31 दिसम्बर तक पूरा होगा। गणना संबंधी कार्यो के सम्पादन हेतु सौंपे गए दायित्व के संबंध में जिला योजना अधिकारी श्री सेवाराम रायकवार ने बताया कि गणना का मैदानी, क्षेत्रीय कार्य सम्पन्न कराने के लिए जिले में सात सौ प्रगणको एवं तीन सौ पर्यवेक्षकों को दायित्व सौंपा गया है। सातवीं आर्थिक गणना की जानकारी सीएससी (नागरिक सुविधा केन्द्र) के द्वारा मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रारूप में एकत्रित की जाएगी। आर्थिक गणना में जिले के कृषिगत उद्योग एवं गैर कृषिगत उद्योग, व्यवसायों की जानकारी एकत्रित की जाएगी। इसमें समस्त प्रकार के उद्योगों, यथा वृहद उद्योग, मध्यम उद्योग एवं लघु उद्योगों, व्यवसायिक गतिविधियों की जानकारी समय सीमा में संकलित की जाएगी।  जिले के आमजनों से अनुरोध किया गया है कि आप अपने व्यवसायों, उद्योगो से संबंधित सत्यतापूर्ण जानकारी प्रदान कर सातवीं आर्थिक गणना में पूर्ण सहयोग प्रदाय करें। उपलब्ध कराई गई जानकारी पूर्णरूपेण गोपनीय रखी जाएगी। आर्थिक गणना से संबंधित जानकारी भारत सरकार के नीति निर्माण एवं योजना बनाने में अत्यधिक महत्वपूर्ण साबित होगी।

विदिशा में हुुई अतिवर्षा से हुई क्षति का आंकलन कर यथाशीघ्र मुआवता राशि का भुगतान किया जायेः- भार्गव

विदिशा:- विधायक शशांक भार्गव ने म.प्र. के मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर विदिशा को पत्र लिखकर विदिशा नगर की विभिन्न बस्तियों जिसमें सागर पुलिया, बैशालीनगर, हरिपुरा माधव उद्यान, डण्डापुरा सम्राट गार्डन, राॅयल पैलेस रायपुरा क्षे़त्र, जतरापुरा, तलैया मोहल्ला, राघवजी काॅलोनी, राजपूत काॅलोनी, टीलाखेड़ी, हाजीबली तालाब, पूरनपुरा, खरीफाटक बाहर टायर मोहल्ला, इन्द्रा काॅम्प्लेक्स, मिर्जापुर बस्ती  सहित अनेक वस्तियो में पानी भरने से आमनागरिकों को आर्थिक रूप  से काफी क्षति हुई शहर में करोडों रूपये के नुकसान का अनुमान है, खासतौर से निर्धन मजदूर परिवारों को बड़ा नुकसान हुआ हैं, जिसके संबंध में यथाशीघ्र सर्वे किया जाकर क्षति के मान से राहत राशि शीघ्र वितरित हो के संबंध में तत्काल कार्यवाही का अनुरोध किया साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में किसानों की खडी फसल एवं  मकानों को हुई क्षति कें संबंध में भी सर्वेकर कार्यवाही की माॅंग की हैं, अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देश दिये की अति वर्षा से हुई क्षति सेे प्रभावितों का ईमानदारी से  क्षति का आंकलन हो किसी प्रकार से कोई प्रभावित सर्वे से बंचित न रहें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये।

विधायक भार्गव ने किया माॅ अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में पंचवटी वृक्ष का रोपण

vidisha news
विदिशा:- गणेश चतुर्थी के पवन पर्व पर मुखर्जी नगर निवासी समाज सेवी अवधेश दुबंे ने माॅ अन्नपूर्णा मंदिर में पंचवटी वृक्ष का रोपण कराया। इस अवसर पर विधायक शशांक भार्गव ने अवधेश दुबंे की मंशा की प्रशंसा कि यह पुनित कार्य जिससे आने वाले समय में हमें छाॅव और आॅक्सीजन प्राप्त हो ऐसा वृक्षारोपण का कार्य सभी को करना चाहियें  माॅ अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में पांच पौधे ऐसे रोपे गये जो धर्म एवं स्वास्थ्य दोनो के लिये उपयोगी सिद्ध होगे जिनमें आॅवला, समी, पीपल, बरगद, बेल, आदि वृक्षो का रोपण किया कार्यक्रम में अवधेश दुबे के पुत्र प्रशांत दुबे के जन्म दिन के अवसर पर चल रही रामायण पाठ का समापन हुआ और प्रसादी वितरण कराया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवक एवं नेता श्री मोहर सिंह रघुवंशी, अब्दुल रहमान फारूखी, गोविंद राजपूत, प्रदीप सिंह चंदेल, निशीथ मिश्रा, मनोज कुशवाह, राजू कुशवाह, विपिन यादव, संजीव प्रजापति, एम.एस राठौर, ओ.पी. सोनी राजकुमार डीडोंत आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: