सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 02 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 सितंबर 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 02 सितंबर

आर. ए. के कृषि महाविद्यालय के नवागत अधिष्ठाता डॉ एच. डी. वर्मा द्वारा पदभार ग्रहण

sehore news
सीहोर - आर. ए. के कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ राजेश वर्मा का स्वागत एवं नवागत अधिष्ठाता डॉ एच. डी. वर्मा द्वारा पदभार ग्रहण करने पर  कृषि महाविद्यालय सीहोर के मजदूर कर्मचारी संघ द्वारा स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर मजदूर कर्मचारी संघ अध्यक्ष मनोहर बैरागी द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर मजदूर संघ के सदस्यों में मांगीलाल मालवीय , राम प्रसाद मालवीय , मदन लाल प्रजापति , जगदीश परमार , मनोज चंद्रवंशी , दिनेश वर्मा , मोहन , नागेंद्र , धर्मेंद्र , अजीज़ खान , बाबूलाल आदि उपस्तिथ थे।  

परेशान है मांझी नहीं बनाया जा रहा है फिस मार्केट  सिद्धपुर मांझी आदिवासी समाज संघ ने जताया आक्रोश 
नपाध्यक्ष नमिता राठौर को दिया ज्ञापन 
sehore news
सीहेार। शहर में नया फिस मार्केट नहीं बनाया जा रहा है। जबकी नवीन फिस मार्केट के टेंडर हो चुके है। पुराने फिस मार्केट में पर्याप्त जगह नहीं है। मांझी समाज के सैकड़ों लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे है। प्रशासन इस मामले में लापरवाह बना हुआ है।  सिद्धपुर मांझी आदिवासी समाज संघ जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रायकार के नेतृत्व में मांझी आदिवासी समाजजनों ने सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष नमिता राठौर के निवास पर पहुंचकर ज्ञापन दिया है। संघ ने फिस मार्केट नहीं बनाए जाने को लेकर रोष व्यक्त किया है।  जिलाध्यक्ष श्री रायकवार ने बताया की सिद्धपुर मांझी आदिवासी समाज संघ और मांझी पंचायत के द्वारा बीते कई सालों से शहर में नया फिस मार्केट निर्माण की मांग की जा रहीं है। उन्होने बताया की पुराने मछली मार्केट में काफी कम स्थान है जिस कारण मांझी समाज के लोगों को पर्याप्त स्थान दुकाने लगाने के लिए नहीे मिल रहा है। समाज के अनेक युवक मछली बेचने का कार्य नहीं कर पा रहे है। बेरोजगार होकर जिले से पलायन करने को मजबूर हो रहे है। नपाध्यक्ष को ज्ञापन सौपकर संघ ने फिस मार्केट   का शीघ्र निर्माण करने बेरोजगार मांझी युवकों को दुकाने आवंटित करने की मांग की है। मांग करने वालों में गेंदालाल रायकवार, मधु रेायकवार, योगेश रायकवार, आशीष रायकवार, गोविंद रायकवार, संतोष रायकवार, मनोहर रायकवार, विजय रायकवार, गुडडा रायकवार, अशोक मांझी, दिनेश, विनोद, गणेश, सूर्य, सुधीर मांझी, कैलाश, कन्हैया रायकवार, जानकीलाल, हरि प्रसाद, गणेश रायकवार महेंद्र सिंह, जितेंद्र मांझी, मनोज मांझी, देवकरण आदि मांझी आदिवसी समाजजन शामिल है।

बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा भ्रष्टाचार सतर्कता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया

sehore news
जिले के अग्रणी बैंक ‘‘बैंक आॅफ इंडिया‘‘ द्वारा भ्रष्टाचार सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, सीहोर एवं शासकीय पालीटेकनिक कालेज, सीहोर में कार्यषाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाष पेंढारकर, बैंक आॅफ इंडिया सीहोर शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री प्रमोद पाण्डेय, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, सीहोर के प्राचार्य श्री बांगरे एवं शासकीय पालीटेकनिक कालेज, सीहोर के प्राचार्य श्री वर्मा, षिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाष पेंढारकर ने विद्यार्थियों को भ्रष्टाचार को खत्म करने के संबंध में बताया साथ ही उन्होनंे विद्यार्थियो को भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारियों की जानकारी को संबंधित विभाग को सूचित करने हेतु कहा। बैंक आॅफ इंडिया सीहोर शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री प्रमोद पाण्डेय ने विद्यार्थियो को बताया कि बैंक द्वारा भ्रष्टाचार पर पोस्टर एवं वीडियो बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई है।   जिसके विजेता को पुरूस्कृत किया जावेगा।  श्री पाण्डेय ने विद्यार्थियों एवं षिक्षकों को ए.टी.एम. कार्ड की सुरक्षा के बारे में बताया। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, सीहोर के प्राचार्य श्री बांगरे एवं शासकीय पालीटेकनिक कालेज, सीहोर के प्राचार्य श्री वर्मा ने भ्रष्टाचार सतर्कता जागरूकता अभियान की कार्यषाला आयोजित करने पर धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय, सीहोर के श्री अमित ग्लेडविन एन्ड्रूस ने किया।

अखिल भारतीय ग्वाल प्रकोष्ठ की मीटिंग

sehore news
आज सीहोर मैं अखिल भारतीय ग्वाल प्रकोष्ठ के कमलेश जी यादव (मसानिया) के द्वारा सीहोर में सीहोर जिले की मीटिंग रखी गई जिसमे सीहोर जिला की कार्यकारिणी गठन क्या गया जिसमें अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के प्रदेशाध्यक्ष श्री सीता राम जी यादव राष्ट्रीय कोर कमेटी के उपाध्यक्ष अजय जी यादव युवा प्रकोष्ठ के जिला के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र यादव उपस्थित ओबीसी जिलाध्यक्ष उमेश यादव हुए एवं सीहोर में युवा कार्यकारणी का गठन क्या गया !!  जिलाउपाध्यक्ष .विनोद कुमिया योगेश पहलवान नगर अध्यक्ष रितिक हिंनवर एव  सीहोर के सभी सम्मानीय लोग उपस्थित हुए  श्री प्रदुमल जी पटेल साहब दिवान साहब छोटे लाल जी चौधरी जी सोनू हिंनवर घनश्याम मसानिया नंदलाल डॉक्टर साहब रमेश हिंनवर ओमप्रकाश  राकेश विकाश विजय प्रदीप रितिक राजेश गोलू रमेश प्रकाश राकेश कपिल रोहित राजू !

कोई टिप्पणी नहीं: