मधुबनी : जिले में धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मना 71 वां गणतंत्र दिवस समारोह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 जनवरी 2020

मधुबनी : जिले में धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मना 71 वां गणतंत्र दिवस समारोह

----विभिन्न विभागों की निकाली गयी झांकियां
madhubani-celebrates-republic-day
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :  71 वें गणतंत्र दिवस समारोह 2020 के अवसर पर दिनांक 26.01.2020(रविवार) श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा आवास, मुख्य समारोह स्थल वाट्सन उच्च विद्यालय परिसर, समाहरणालय परिसर एवं अनुमंडल कार्यालय परिसर, नगर थाना एवं बसुआरा स्थित महादलित वस्ती तथा पुलिस लाईन, मधुबनी में झंडोत्तोलन किया गया।  इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी। मुख्य कार्यक्रम स्थल वाट्सन उच्च विद्यालय परिसर में विभिन्न विभागों एवं स्काउट गाईड तथा महिला एवं पुरूष पुलिस बल द्वारा निकाले गये परेड का निरीक्षण किया गया। विभिन्न विभागों यथा-शिक्षा,स्वास्थ्य,आई0सी0डी0एस0, उत्पाद, महिला हेल्पलाईन, कल्याण, जीविका, उद्यान विभाग, परिवहन विभाग,निर्वाचन विभाग एवं अन्य विभागों की झांकी निकाली गयी। जिसमें प्रथम पुरस्कार जिला परिवहन कार्यालय, मधुबनी द्वितीय पुरस्कार जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, मधुबनी एवं तृतीय पुरस्कार समेकित बाल विकास सेवा परियोजना को झांकियों के लिए दिया गया। मुख्य कार्यक्रम का मंच संचालन श्री नागेन्द्र प्रसाद, शिक्षक के द्वारा किया गया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा जिले में विभिन्न विभागों द्वारा किये गये प्रगति एवं जिला का विभिन्न क्षेत्र में किये गये बेहतर प्रयास की सराहना की गयी एवं लोगों का मनोबल बढ़ाया गया।  पुनः वाट्सन उच्च विद्यालय परिसर में फैंसी फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन बनाम नागरिक एवं मीडिया के बीच किया गया। जिसमें जिला प्रशासन द्वारा नागरिक एवं मीडिया की टीम को 05 गोलों से पराजित किया गया। मैंच का दर्शकों द्वारा जमकर लुत्फ उठाया गया। संध्या में नगर भवन, मधुबनी में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम-सह-कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गयां जिसमें वाॅलीवुड डांस स्कूल के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। एवं मुख्य कवि श्री शंकर कैमूरी के नेतृत्व में कवियों द्वारा राष्ट्रप्रेम की भावना से प्रेरित काव्य पाठ किया गया। सभी उपस्थित लोगों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन की काफी सराहना की गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, डाॅ0 सत्यप्रकाश, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मधुबनी, सुश्री कामिनीबाला, अध्यक्ष, जिला परिषद, मधुबनी श्रीमती शीला देवी समेत अन्य पदाधिकारीगण एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: