बेतिया : जिला पत्रकार संघ का सम्मान समारोह सह कार्यशाला संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 जनवरी 2020

बेतिया : जिला पत्रकार संघ का सम्मान समारोह सह कार्यशाला संपन्न

district-journalist-award-betiyah
बेतिया(पश्चिम चम्पारण) "अवधेश कुमार शर्मा",  नगर परिषद सभागार  में  71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पत्रकार संघ ने  सम्मान समारोह सह कार्यशाला का सम्पन्न हुआ। जिसका विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, इस दौरान आगत अतिथियों मनोज कुमार मिश्रा एवम् पूनम बहन की उपस्थिति में बालिकाओं  ने प्रस्तुत वैदिक मंत्रोच्चारण किया गया। तत्पश्चात आगत अतिथियों के स्वागत में  हरिवाटिका स्थित बाबा बिजली दास सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, के बहनों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया। तदोपरांत सम्मान समारोह का दौर आरंभ हुआ। जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले पत्रकारों को अंग वस्त्र एवं सम्मान पत्र देकर नगर परिषद की सभापति गरिमा देवी सिकारिया एवं मंचासीन वरिष्ठ पत्रकार साथियों ने सम्मानित किया। दर्जनों वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पत्रकार साथियों को प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया गया।  सम्मानित होने वालों में आज के ब्यूरो प्रमुख प्रेमचंद्र पांडे, संवर्द्धन के संपादक सह जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय दुबे, कौमी तंजीम के ब्युरोचीफ और स्थानीय समाचार पत्रों के संपादक डॉ अमानुल्लाह, प्रभात खबर के मधुकर मिश्रा, वरीय पत्रकार श्रीनिवास गौतम, देशवाणी के जिला प्रभारी अवधेश कुमार शर्मा,  यू एन आई के सौरभ मिश्रा,  दस्तक प्रभात के ब्यूरो चीफ ओम प्रकाश श्रीवास्तव, मीडिया दर्शन के ब्यूरो चीफ अश्वनी कुमार सिंह,  न्यूज़ 9 के जिला ब्य्रूरो सह संघ के कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार वर्णवाल, शरणस्थली के संपादक संजय कुमार राव, शकील अहमद, न्यूज़ नेशन के सत्येंद्र पांडे, प्रसार भर्ती संवाददाता डीडी न्यूज़ के आशीष गुप्ता, सन्मार्ग के जिला प्रभारी राजू पटेल, पंजाब केसरी जिला संवाददाता मंजय लाल सत्यम, गुलाम साबीर , मंटू गुप्ता, जफिरुल हक, वकीलू रहमान, सुल्तान अहमद, शहाबुद्दीन अहमद, अतुल दुबे, पवन कुमार सिंह (सहारा समय), घनश्याम, हरिकेश तिवारी, प्रकाश श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, ब्रज भूषण कुमार, हिन्दुस्थान समाचार के वरीय पत्रकार अरविंद नाथ तिवारी, राजीव रंजन झा, सतेंद्र श्रीवास्तव, शंभू पांडेय, संजय कुमार पांडे, सत्येंद्र कुमार पाठक, म.शकील जिला  भर के विभिन्न मीडिया हाउस से जुड़े पत्रकार बंधु शामिल हुए। पुराने पत्रकार सुनील दत्त दिवेदी, प्रो.एसके शुक्ला, सुशील झा, सुजय प्रकाश पाण्डेय, पवन कुमार पाठक, शिक्षक नेता नरवोदय  ठाकुर, जिला के सभी वरीय पत्रकार, कनिष्ठ पत्रकार एवं युवा पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किये जाने के उपरान्त कार्यशाला आयोजित हुआ इस अवसर पर कार्यशाला के विषय वर्तमान समय में पत्रकारिता में चुनौतियां पर जिला मुख्यालय बेतिया से लेकर बगहा तक के पत्रकार और विभिन्न संगठन से आये लोगो का कार्यक्रम में शामिल हुए वरिष्ठ व कनिष्ठ पत्रकारों ने अपने उद्गार व्यक्त किया सभी बराबर हैं। इस सम्मान समारोह में जिला पत्रकार संघ के इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि गरिमा देवी सिकारिया सभापति नागर परिषद बेतिया को अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में  तमाम पत्रकार साथियों का परोक्ष या प्रत्यक्ष रूप से सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर कार्यशाला के विषय वर्तमान समय में पत्रकारिता में चुनौतियां पर जिला मुख्यालय बेतिया से लेकर बगहा तक के पत्रकार और विभिन्न संगठन से आये लोगो का कार्यक्रम में शामिल हुए। वरिष्ठ व कनिष्ठ पत्रकारों ने अपने उद्गार व्यक्त किया।  युवा पत्रकार बंधुओं को बताया गया, की पहले के दौर में जो पत्रकारिता हुआ करती, वह पत्रकारिता से आलाअधिकारी सहित कई ऐसे नामचीन अधिकारी गर्व से पत्रकार बंधुओं को याद किया करते थे। परंतु आज के दौर में जो पत्रकारिता हो रही है वह सिर्फ पत्रकारिता ही नहीं चाटुकारिता है। ऐसे शब्द बनकर रह गई है। इसे अब आज के इस युवा पीढ़ी को बदलना होगा एवं सबब लेना होगा आज के परिवेश में कलम की ताकत और निर्विवाद रूप से तटस्थ की भूमिका निभाएं  पत्रकार कोई छोटा नही होता ना ही कोई बडा।इस ऐतिहासिक समारोह की अध्यक्षता मृत्युंजय कुमार दुबे, मंच का ओजस्वी संचालन वरीय पत्रकार अवधेश कुमार शर्मा व कृष्णमोहन हिंदू ने किया धन्यवाद ज्ञापन एस के राव महासचिव ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: