मुंबई 17 मार्च, वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण के तेजी से फैलने की वजह से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त को खोकर गिरावट लेकर बंद हुआ जिससे बीएसई का सेंसेक्स 810.98 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 230.35 अंक गिरकर बंद हुआ तथा निवेशकों के 2.11 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गये। शुरूआती कारोबारा घरेलू शेयर बाजार गिरावट लेकर खुला था लेकिन दोपहर से पहले ही इसमें तेजी आने लगी और यह 32 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा। हालांकि इसी दौरान वैश्विक स्तर पर प्रमुख सूचकांकों में बिकवाली शुरू हो गयी जिसका असर घरेलू बाजार पर भी हुआ कोराबार के अंतिम चरण में भारी बिकवाली शुरू हो गयी जिससे शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट लेकर बंद हुआ। बीएसई के सेंसेक्स 810.98 अंक फिसलकर 30579.09 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 230.35 अंक उतरकर 9 हजार अंक के नीचे 8967.05 अंक पर आ गया। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी भारी बिकवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 1.84 प्रतिशत टूटकर 11670.16 अंक पर और स्मॉलकैप 2.27 प्रतिशत उतरकर 19843.79 अंक पर रहा। इस गिरावट से बीएसई का बाजार पूंजीकरण कल के 12163952.59 करोड़ रुपये से 211886.48 करोड़ रुपये घटकर 11952066.11 करोड़ रुपये पर आ गया। बीएसई में एफएमसीजी समूह में 1.24 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर सभी समूह गिरावट में रहे जिसमें बैंकिंग 4.46 प्रतिशत और वित्त 4.44 प्रतिशत लुढ़क गया। हेल्थकेयर में सबसे कम 0.03 प्रतिशत की गिरावट रही। बीएसई में कुल 2595 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1650 गिरावट में और 779 बढ़त में रहे जबकि 166 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बुधवार, 18 मार्च 2020
कोरोना का कहर जारी, बढ़त के बाद 811 अंक लुढ़का सेंसेक्स
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें