सैन फ्रांसिस्को। कोविड - 19 का परीक्षण करने करवाने वाले अरबपति एलोन मस्क ने कहा है कि आजकल कुछ बेहद फर्जी चल रहा है। आज चार बार कोविड के लिए परीक्षण किया गया था। दो परीक्षण नकारात्मक आए, दो सकारात्मक आए। एक ही मशीन, एक ही परीक्षण, एक ही नर्स। बीडी से रैपिड एंटीजन टेस्ट।अगर यह मेरे साथ हो रहा है, तो दूसरों के साथ हो रहा है। मुझे अलग-अलग प्रयोगशालाओं से पीसीआर परीक्षण प्राप्त हो रहे हैं। परिणाम के बारे में 24 घंटे लगेंगे। पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस महामारी से संघर्ष कर रही है. इस बीच टेक अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने कोविड-19 को लेकर बड़ा दावा किया है। स्पेस एक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने एक ही दिन में चार बार कोरोनो टेस्ट करवाया, जिसमें से दो पॉजिटिव और दो नेगेटिव आये। दुनिया के टॉप 10 अमीरों में शामिल एलन मस्क शुरुआत से ही कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन जैसे कठोर प्रतिबंध लगाए जाने की आलोचना करते आ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा “कुछ बेहद संगीन चल रहा है।आज चार बार कोविड-19 परीक्षण किया गया। दो नतीजें नकारात्मक आए, दो सकारात्मक आए।एक ही मशीन, एक ही परीक्षण, एक ही नर्स ने मेरा कोरोना टेस्ट किया- रैपिड एंटीजन टेस्ट।" उल्लेखनीय है कि कई दिग्गज कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने कुछ समय पहले उपलब्ध होने पर भी कोरोना वायरस की वैक्सीन भी नहीं लेनी की इच्छा जाहिर की थी।न्यूयॉर्क टाइम्स के पोडकास्ट स्वे में मस्क ने कहा था कि वह कोविड वैक्सीन नहीं लेंगे, क्योकि वह और उनका परिवार जोखिम में नहीं है।उन्होंने लॉकडाउन नहीं लगाने की वकालत करते हुए तब कहा था "अनिवार्य रूप से सही बात यही होती कि पूरे देश में लॉकडाउन न लागू कर, इस तूफान के गुजरने तक खतरे में रहे व्यक्ति को क्वारंटीन किया जाता." वह खुद भी सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। उनकी कंपनी स्पेसएक्स ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। स्पेसएक्स नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर भेजने और महामारी के बीच वापस लाने में सक्षम रही। मस्क ने स्थानीय लॉकडाउन नियमों की अवहेलना के कारण कैलिफोर्निया में टेस्ला फैक्ट्री खोलने का भी बचाव किया। कोविड-19 ने दुनिया में अब तक बारह लाख से अधिक लोगों की जान ले ली है, जबकि विश्वभर में से पांच करोड़ से अधिक लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं।
शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

एक व्यक्ति का चार बार कोविड का परीक्षण
Tags
# विदेश
# स्वास्थ्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
स्वास्थ्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें