बिहार पंचायत चुनाव : पति बना मुखिया तो पत्नी जिला परिषद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 अक्तूबर 2021

बिहार पंचायत चुनाव : पति बना मुखिया तो पत्नी जिला परिषद

wife-husband-win-in-bihar-panchayat-election
बक्सर : केसठ प्रखंड के पंचायतों में केवल एक मुखिया को छोड़कर बाकी अपनी कुर्सी बचाने में नाकामयाब रहे।कहा जा रहा है कि इस बार के जो आंकड़े आए हैं। वह पंचायत में जीते हुए जनप्रतिनिधियों की मनमानी तथा विकास कार्यों की धीमी गति के कारण देखने को मिल रहा हैं। केसठ प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी प्रभात रंजन के मुताबिक मुखिया पद से रामपुर में अनामिका पाण्डेय अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही। इन्हे कुल 1599 मत मिले। वही प्रतिद्वंदी रही पुष्पा देवी को 1267 मत प्राप्त हुए।, केसठ पंचायत से अरविंद कुमार यादव उर्फ गामा पहलवान विजई हुए। इनको 3539 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं के प्रतिद्वंदी धनंजय कुमार को 1569 मत मिले। तथा कतीकनार में छट्ठू राम ने जीत दर्ज की है। इनको 1609 मत प्राप्त हुए और प्रतिद्वंदी कलावती देवी को 1179 मत मिले केसठ प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद की केवल एक सीट है ।यहां से अबकी बार निवर्तमान जिला परिषद सदस्य धनंजय आर्य को करारी शिकस्त मिली है। इस पद पर नया चेहरा विद्या भारती सामने आयी है। केसठ प्रखंड जिला परिषद सीट पर विद्या भारती को कुल 6276 मत प्राप्त हुए।वही निकटतम प्रतिद्वंदी रहे अमर कुमार को 4452 मत प्राप्त हुए।मतों का अंतर 1824 रहा। मजे की बात है कि विद्या भारती की पत्ती अरविंद कुमार उर्फ गामा यादव भी केसठ पंचायत से मुखिया पद से जीत हासिल किया है। पति पत्नी दोनों ने जीत हासिल कर दोनो ने पुराने किले फतह कर अपनी जगह बनाए।

कोई टिप्पणी नहीं: