शेखपुरा : बिहार में इन दिनों अपराधियों का हौसला बुलंद है। अपराधी से लेकर नेताओं द्वारा सरंक्षित व्यापार करने वाला बेखौफ है। ताजा मामला जुड़ा है शेखपुरा जिले से, सदर प्रखंड के पथला फार गांव में बेखौफ अपराधियों ने 60 वर्षीय प्रभु यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। साथ ही मृतक प्रभु यादव के बेटे नंदन यादव और भतीजा कौशल यादव इस घटना में जख्मी हुए है। घटना को लेकर जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक दूसरे राज्य में जाकर जबरन मजदूरी करने का विरोध करने पर गोली मारी गई। पीड़ित परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से उन्हें दूसरे प्रदेश हरियाणा भेजकर मजदूरी कराया जाता था और उन्हें मजदूरी की पूरी रकम नहीं दी जाती थी। इस बार उन्होंने मजदूरी करने के लिए दूसरे प्रदेश में जाने से इंकार कर दिया तो लेबर ठेकेदार एवं उसके साथियों ने हमला करते हुए गोली मार दी। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना से पुलिस अवर निरीक्षक ऋषभ यादव के नेतृत्व में पुलिस बल पहुंच गई है। मामले की तहकीकात की जा रही है और मृतक के परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
बुधवार, 27 अक्टूबर 2021
बिहार : मजदूरी के लिए जाने से इंकार करने पर ठेकेदार ने मारी गोली
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें