बिहार : गुजरात के विकास की कहानी सुन आपने वोट दिया इसलिए वहां फैक्ट्री और बिहारी मजदूर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 5 मई 2023

बिहार : गुजरात के विकास की कहानी सुन आपने वोट दिया इसलिए वहां फैक्ट्री और बिहारी मजदूर

Prashant-kiahore-jan-suraj
जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आप वोट देते हैं मोदी जी का चमकता हुआ चेहरा देखकर तो चाहे आपके बच्चों का चेहरा मुरझाया हुआ है, लेकिन मोदी जी का चमकता हुआ चेहरा टीवी पर दिख ही रहा है। आप वोट देते हैं जाति के नाम पर तो जाति की चर्चा बिहार में हर जगह होती ही है। आप वोट देते हैं, सिलेंडर के नाम पर तो सिलेंडर का दाम चाहे 12 सौ रुपए हो जाए, लेकिन हर जगह सिलेंडर मिल ही रहा है। आप जिन चीजों पर वोट देते हैं, कम चाहे ज्यादा आपको वो मिलता ही है। आपने अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के नाम पर वोट दिया ही नहीं तो वो आपके बच्चों को मिल नहीं रहा है। आप वोट देते गुजरात में विकास के नाम पर तो गुजरात में विकास हो ही रहा है, वहाँ फैक्ट्री खुल रही है। गुजरात के लोग फैक्ट्री के मालिक बने हुए हैं और बिहार के लोग गुजरात जाकर मज़दूरी कर रहे हैं। यही गांव-गांव जाकर यही समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि अगर आप अपने बच्चों के लिए नहीं खड़े होंगे तो कोई दल या नेता भी आपके बच्चों के लिए खड़ा नहीं होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: