बिहार : जातीय जनगणना पर पटना हाई कोर्ट का रोक, नीतीश को झटका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 5 मई 2023

बिहार : जातीय जनगणना पर पटना हाई कोर्ट का रोक, नीतीश को झटका

stay-on-cast-cencess
पटना : बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पटना हाईकोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए जातीय जनगणना पर रोक लगा दी। राज्य में बिहार सरकार द्वारा कराई जा रही जातीय जनगणना पर तत्काल रोक लगाने का अंतरिम आदेश जारी करते हुए हाईकोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 3 जुलाई की तारीख मुकर्रर की है। हाईकोर्ट ने जातीय जनगणना पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया। हाईकोर्ट में बिहार सरकार की ओर से महाधिवक्ता पीके शाही ने चीफ जस्टिस के विनोद चंद्रन और जस्टिस मधुरेश प्रसाद की पीठ के समक्ष अपनी दलीलें रखी। अब इस मामले की अगली सुनवाई तीन जुलाई को होगी। याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि तीन जुलाई को डिटेल सुनवाई होगी। तब तक बिहार में जातिगत जनगणना पर स्टे रहेगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि अ​भी तक जतीय जनगणना का जो डाटा लिया गया है, उसे सुरक्षित रखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: