- शहर के बीएसआई मैदान पर जारी एसपीएल-सीजन-6

सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर हर शनिवार और रविवार को खेली जाने वाली एसपीएल-सीजन-6 लीग प्रतियोगिता में शनिवार को दो मैच खेले गए थे। इसमें पहला मैच कृष्णा ब्लास्टर और काका लायंस के मध्य खेला गया। इस एक तरफा मुकाबले में कृष्णा ब्लास्टर ने काका लायंस को 11 रन के अंतराल से हराया। वहीं एक अन्य मुकाबला कांटे का रहा। जिसमें क्रिसेंट वारियर्स ने साइबेरिया पैंथर को छह विकेट से हराया। मुकाबला मैच के अंतिम ओवर तक रोमांचक रहा। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए कृष्णा ब्लास्टर ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 123 रन बनाए थे। इसमें संजय पेशवानी ने 29 रन, नदीम खान ने 27 रन, दीपक यादव ने 12 रन और अबूवाकर ने 24 रन की शानदार पारी खेली। इधर काका लायंस की ओर से गेंदबाजी करते हुए सेमसन ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट, चेतन मेवाड़ा, कनक, हेमंत केसरिया और स्पनिल भारिया ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी काका लायंस की पूरी टीम 19.3 ओवर में 112 रन ही बना सकी। इसमें सेमसन ने 35 रन, हेमंत केसरिया ने 10 रन, नीरज मेहरा ने 18 रन, चेतन मेवाड़ा ने 15 रन बनाए थे। इसके अलावा कृष्णा ब्लास्टर की ओर से अतुल कुशवाहा ने तीन विकेट, वीरू वर्मा ने दो विकेट और अवूवाकर ने एक विकेट हासिल किया।
रोमांचक मैच में वारियर्स ने पैंथर को हराया
एक अन्य मुकाबला साइबेरिया पैंथर और क्रिसेंट वारियर्स के मध्य खेला गया। इसमें क्रिसेंट वारियर्स ने अंतिम ओवर में छह विकेट से जीत हासिल की। इस मुकाबले में साइबेरिया पैंथर ने निर्धारित 20 ओवर में 150 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिसेंट वारियर्स की टीम ने 19.5 ओवर में चार विकेट खोकर यह मैच जीत लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें