सीहोर : शिव महापुराण में आज मनाया जाएगा भगवान गणेश का विवाहोत्सव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 25 जनवरी 2025

सीहोर : शिव महापुराण में आज मनाया जाएगा भगवान गणेश का विवाहोत्सव

  • विवेक सत्संग से और सत्संग परमाप्ता की कृपा से मिलती है : पंडित राघव मिश्रा

Shiv-mahapuran-sehore
सीहोर। सफलता के लिए गणेशजी होना जरुरी है। क्योंकि गणेश का अर्थ विवेक होता है, इसलिए दीपावली पर लक्ष्मी-गणेशजी की पूजा होती है। विवेक सत्संग से और सत्संग परमात्मा की कृपा से मिलती है। जीवन में दान का काफी महत्व है। अन्नदान आदि के बारे में कथा के चौथे दिन  शहर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल पंचायती भवन में अग्रवाल महिला मंडल और मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा के संयुक्त तत्वाधान में जारी संगीतमय पांच दिवसीय शिव महापुराण में कथा व्यास पंडित राघव मिश्रा ने कहे। उन्होंने कहा कि सभी के जीवन में बड़ा महत्व है, क्योंकि आध्यात्मिक दृष्टि से भगवान शिव को विश्वास व माता पार्वति को श्रद्धा स्वरुप माना जाता है। जीवन में अगर श्रद्धा और मिल जाए तो कीर्ति यानि जीवन में पुरुषार्थ का आगमन सुलभ हो जाता है।  भगवान शिव की आराधना करने वाला भक्त कभी दुखी नहीं रहता। भगवान भोलेनाथ हर भक्त की सुनते हैं। भोले की भक्ति में शक्ति होती है। भगवान भोलेनाथ कभी भी किसी भी मनुष्य भाग्य का पासा पलट सकते हैं। बस भक्तों को भगवान भोलेनाथ पर विश्वास करना चाहिए और उनकी प्रतिदिन आराधना करनी चाहिए। उन्होंने यहां पर मौजूद श्रद्धालुओं को आह्वान किया है कि भक्ति के लिए कठिन तप करने की आवश्यकता नहीं है, भगवान भोलेनाथ तो आपकी भक्ति के भाव से खुश हो जाते है। कथा कहती है कि महादेव को जैसे रिझाओंगे वैसे ही शंकर रिझ जाते हैं। शिवजी की पूजन में कोई गलती व कमी नहीं होनी चाहिए, ये लोग कहते हैं, लेकिन अगर आप शिव को दिल से कहो और पुकारो तो महादेव उसे दिल से सुनेंगे। भोलेनाथ कभी भक्त की कोई गलती व कमी नहीं देखते हैं।


अग्रवाल महिला मंडल और मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा के संयुक्त तत्वाधान में जारी संगीतमय पांच दिवसीय शिव महापुराण में रविवार को भगवान श्रीगणेश का विवाहोत्सव मनाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रीमती ज्योति अग्रवाल और महासभा की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने बताया कि  शनिवार को अपनी कथा के माध्यम से सामाजिक समरसता विषय पर कहा कि हिन्दू होने के नाते हम सभी सहोदर भाई हैं। इस अवसर पर पंडित श्री मिश्रा को भगवान वाल्मीकि व संत रविदास जी के चित्र भेंट कर आशीर्वाद लिया। कथा के दौरान ब्राह्मण समाज की ओर से दीपक शर्मा, आरएसएस की ओर से भारत सोनी, जिला संस्कार मंच की ओर से मनोज दीक्षित मामा, धर्मेन्द्र माहेश्वरी, राजेश परिहार आदि शामिल हुए। 

कोई टिप्पणी नहीं: