- मुख्यमंत्री ने दिया है किसानों को 5 रू में कनेक् शन का ईनाम

सीहोर। विघुत मंडल के द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को दिए गए लोक अदालत के नौटिसो पर वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव सन्नी महाजन ने कड़ी आपति दर्ज कराई है। महाजन ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को कुछ विघुत मंडल में मौजूद कांग्रेस समर्पित अफसर बदनाम कर रहे है। किसानों से अवैधानिक वसूली करने के लिए हजारों रूपये के बिजली बिल बनाकर लोक अदालत मेंं हाजिर होने के लिए नोटिस दे रहे है। जबकी किसान हितैशी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किसानों को मात्र पांच रूपयें में बिजली कने क् शन देने के लिए प्रदेश में योजना शुरू कर दी है। महाजन ने कहा की सरकार की छबि धुमिल करने करने वाले ऐसे कांग्रेस समिर्पत अधिकारियों को विघुत मंडल से बाहर करवाऐंगे और विघुत मंडल के द्वारा जारी किए गए भारी भरकम बिजली बिलों को भी कम कर वाऐंगे। महाजन ने कहा की इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और उर्जामंत्री को भी ऑन लाईन आफ लाईन पत्र भेजकर विघुत मंडल के अधिकारियों की कार्यशेली से अवगत कराऐंगे और विघुत उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने आदेश जारी करने की मांग भी करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें