- प्रदेशाध्यक्ष राकेश राय और राष्ट्रीय संयोजक ने किया लोकसभा स्पीकर का सम्मान

सीहोर। संसदीय क्षेत्र कोटा में हैहय क्षत्रिय कलाल संस्थान की नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुआ। मुझे विश्वास है कि नवगठित कार्यकारिणी समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने और आने वाली पीढ़ी को उज्ज्वल भविष्य की ओर प्रेरित करने का कार्य गंभीरता से करेगी। नए संकल्प, नई दिशा और नई ऊर्जा के साथ समाज सतत प्रगति करे, इसी विश्वास के साथ नवगठित कार्यकारिणी को हार्दिक शुभकामनाएं। उक्त विचार बालिका छात्रावास विनोबा भावे नगर कोटा राजस्थान में हैहय क्षत्रिय कलाल संस्थान के तत्वाधान में शपथ-ग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहे। इस मौके पर मध्यप्रदेश राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय और राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अर्चना जायसवाल ने लोकसभा अध्यक्ष श्री बिरला का सम्मान किया। समारोह के दौरान प्रदेशाध्यक्ष राकेश राय ने कोटा में आने वाले लाखों की संख्या में विद्यार्थियों को छात्रावास के लिए अपनी ओर से 15 लाख रुपए प्रदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारी ओर से 15 लाख रुपए छात्रावास के निर्माण के लिए दे जा रहे है। इसके अलावा कार्यकारिणी भी 15 लाख रुपए प्रदान करें तो शीघ्र ही छात्रावास का निर्माण हो जाएगा, इसके अलावा ओर भी राशि की आवश्यकता होगी तो मैं अपनी ओर से प्रदान करूगां। उन्होंने कहा कि हमारे समाज के लोग हर क्षेत्र में तेजी से तरक्की कर रहे है। इसका परिणाम है कि केन्द्रीय मंत्री श्रीपद यशो नाइक राजनीति के क्षेत्र में समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे है। इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में समाज के बच्चे आईएएस, आईपीएस के अलावा आला अधिकारी बन रहे है। समाज को शिक्षा की राह में आगे बढ़ाने के लिए कोटा जैसे शिक्षा के केन्द्र में छात्रावास का निर्माण होना इसके अलावा अन्य कार्य होना जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अर्चना जायसवाल और प्रदेशाध्यक्ष राकेश राय ने मध्यप्रदेश के सीहोर में आने के लिए लोकसभा अध्यक्ष श्री बिरला को आमंत्रण दिया। भव्य कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने कहा कि हैहय क्षत्रिय कलाल संस्थान की नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित समाजजनों ने जो पूरे उत्साह के साथ भव्य कार्यक्रम को सफल बनाया है, वह ऐतिहासिक है। राजस्थान प्रदेश के कोटा में हाल ही में हुए चुनाव में हैहय क्षत्रिय कलाल संस्थान सभा कोटा अध्यक्ष पद पर समाजसेवी विकास मेवाड़ा एवं महामंत्री पद पर युवराज सुवालका सहित संपूर्ण कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित हुई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें