अध्यक्ष पद पर टीम केडिया के प्रणेता मानव केडिया को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया, जबकि उपाध्यक्ष (इंडस्ट्री) पद पर हर्ष अग्रवाल बाकरेवाल ने 1218 मत हासिल कर जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स) पद पर अनिल मोदी निर्विरोध चुने गए। उपाध्यक्ष (कर एवं राजस्व) के लिए राजीव अग्रवाल और जनसंपर्क व कल्याण, उपाध्यक्ष पद के लिए अभिषेक अग्रवाल गोल्डी भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए ।
महासचिव पद पर 1271 वोट पाकर पुनीत कावंटिया विजयी हुए, जबकि प्रतिद्वंदी सत्यनारायण अग्रवाल(मुन्ना) को मात्र 433 वोट से ही संतोष करना पड़ा I सचिव (इंडस्ट्री) पद पर विनोद शर्मा निर्विरोध विजयी घोषित हुए। सचिव(ट्रेड एंड कॉमर्स) पद पर भरत मकानी निर्वाचित हुए। सचिव(टैक्सेशन एंड फाइनेंस) के लिए अंशुल रिंगसिया निर्विरोध विजयी घोषित हुए। सचिव (पब्लिक रिलेशंस एंड वेलफेयर) पद पर सुरेश शर्मा लिपू ने 1344 वोटों से शानदार जीत दर्ज की। कोषाध्यक्ष पद पर अनिल कुमार अग्रवाल रिंगसिया निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें