जमशेदपुर : चैंबर चुनाव में मानव केडिया टीम का जलवा बरकरार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 14 सितंबर 2025

जमशेदपुर : चैंबर चुनाव में मानव केडिया टीम का जलवा बरकरार

Jamshedpur-chambar-of-commerce-election
जमशेदपुर, 14 सितम्बर (शिवेन्द्र सिंह)। जमशेदपुर के बिष्टुपुर  स्थित उधमियों व व्यापारियों के शीर्ष संगठन  सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सांगठनिक चुनाव में एक बार फिर मानव केडिया टीम अपना जलवा बरकरार रखने में कामयाब रही I शनिवार देर शाम घोषित चुनाव परिणाम में टीम केडिया ने हरेक पद पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज की है । शनिवार की शाम घोषित चुनाव परिणाम के परिणामस्वरूप चैंबर भवन परिसर में जश्न और उत्सव जैसा परिदृश्य बना रहा।


अध्यक्ष पद पर टीम केडिया के प्रणेता मानव केडिया को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया, जबकि उपाध्यक्ष (इंडस्ट्री) पद पर हर्ष अग्रवाल बाकरेवाल ने 1218 मत हासिल कर जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स) पद पर अनिल मोदी निर्विरोध चुने गए। उपाध्यक्ष (कर एवं राजस्व) के लिए राजीव अग्रवाल और जनसंपर्क व कल्याण, उपाध्यक्ष पद के  लिए अभिषेक अग्रवाल गोल्डी भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए ।


महासचिव पद पर 1271 वोट पाकर पुनीत कावंटिया विजयी हुए, जबकि प्रतिद्वंदी सत्यनारायण अग्रवाल(मुन्ना) को मात्र 433 वोट से ही संतोष करना पड़ा I सचिव (इंडस्ट्री) पद पर विनोद शर्मा निर्विरोध विजयी घोषित हुए। सचिव(ट्रेड एंड कॉमर्स) पद पर भरत मकानी निर्वाचित हुए। सचिव(टैक्सेशन एंड फाइनेंस) के लिए अंशुल रिंगसिया निर्विरोध विजयी घोषित हुए। सचिव (पब्लिक रिलेशंस एंड वेलफेयर) पद पर सुरेश शर्मा लिपू ने 1344 वोटों से शानदार जीत दर्ज की। कोषाध्यक्ष पद पर अनिल कुमार अग्रवाल रिंगसिया निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: