पटना (रजनीश के झा)। शिक्षा एवं कृषि से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए कल रात में बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ़ मुहम्मद खाँ से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया । राष्ट्रीय कृषि - शिक्षा विशेषज्ञ सह तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ अभय नाथ सिंह ने विस्तार से समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया । अनुदानित मैट्रिक , इंटर एवं डिग्री कॉलेजों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को अनुदान के बदले वेतनमान देने , उच्च न्यायालय, पटना के दिनांक- 30 -04 -2025 को पारित आदेश के आलोक में सभी कार्यरत कर्मचारियों को वेतन, प्रोन्नति एवं पेंशन का लाभ देने, मुख्य सचिव के अध्यक्षता में गठित कमेटी के द्वारा शीघ्र प्रतिवेदन देने, नियमानुकूल बढ़ोतरी के साथ एक मुश्त लंबित अनुदान राशि का भुगतान करने,प्रोन्नति, अंगीभूत महाविद्यालय के कर्मचारियों की तरह समान सुविधा दी जाए । सम्बद्ध महाविद्यालय में आयोग के द्वारा प्राचार्य की नियुक्ति,एसोसिएट प्रोफेसर में सीधी नियुक्ति हो । शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन आयोग के द्वारा ही मतदाता बनाया जाए । मतदाता बनाने का काम चुनाव आयोग का है न कि उम्मीदवार का । अतिथि शिक्षकों को मतदाता बनाया जाए । शिक्षक क्षेत्र से शिक्षक ही उम्मीदवार हो । उम्मीदवार मतदाता बनाकर मतदाता पर अपना अधिकार जमाते हैं । विरोधी लोग मतदाता बनने से वंचित हो जाते है । चुनाव क्षेत्र में कई जिला होने से मतदाता बनाने, में भावी उम्मीदवार को काफ़ी खर्च होता है । साधारण शिक्षक चुनाव नहीं लड़ पाते हैं । पी.जी में नामांकन हेतु निर्धारित सीटों को बढ़ाने और नए कॉलेजों को पी.जी की पढ़ाई की मान्यता देने की माँग की गयी । माध्यमिक ,उच्च माध्यमिक, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों को कृषि की प्रारंभिक शिक्षा कृषि विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के विज्ञानिको के द्वारा निशुल्क दिया जाए । कृषि का कोई विकल्प नहीं है । किसानों की समस्याओं से अवगत कराया गया । डॉ अभय नाथ ने बताया कि राज्यपाल महोदय के द्वारा समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया । प्रतिनिधिमंडल में अक्षय नाथ सिंह एवं प्रिया सिंह साथ थें ।
शनिवार, 22 नवंबर 2025
पटना : शिक्षा एवं कृषि से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें