सीहोर : खाटू श्याम मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 22 नवंबर 2025

सीहोर : खाटू श्याम मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

  • खाटू श्याम जी की महिमा और कृपा अद्भुत और अलौकिक : गोकुल पुरोहित

Khatu-shyam-mandir-sehore
सीहोर। कलयुगी संसार में पूजे जाने वाले भगवान हैं, जिनकी महिमा निराली है. भक्त बाबा खाटू श्याम को हारे का सहारा कहते हैं। शहर के सैकड़ाखेड़ी भोपाल इंदौर हाईवे पर स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस मौके पर यहां पर मौजूद   इंदौर से आए गोकुल पुरोहित ने कहाकि चमत्कारी बाबा श्याम की महिमा निरालीÓ इस कहावत का अर्थ है कि खाटू श्याम जी की महिमा और कृपा अद्भुत और अलौकिक है। यह भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं और उन्हें जीवन के दुखों से मुक्ति दिलाते हैं, इसलिए उन्हें  हारे का सहारा भी कहा जाता है। बाबा श्याम महाभारत के योद्धा बर्बरीक हैं, जिन्होंने भगवान कृष्ण को अपना शीश दान कर दिया था, जिस कारण उन्हें कलयुग में पूजनीय माना जाता है। भक्तों के बीच प्रसिद्ध है कि बाबा श्याम अपने भक्तों की हर मन्नत पूरी करते हैं। इसी वजह से उन्हें लखदातार भी कहा जाता है, क्योंकि वे देने में अपार हैं। लोग बाबा श्याम के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करने के लिए तरह-तरह से उनकी भक्ति और सेवा करते हैं। भक्तगण अक्सर मंदिर में मनोकामना पूर्ति के लिए 'अर्जीÓ लगाते हैं, जिसमें वे अपनी मनोकामनाओं को एक कागज पर लिखकर नारियल के साथ चढ़ाते हैं।


मंदिर की ओर से समाजसेवी मांगीलाल सोलंकी ने बताया कि एक भव्य निशान यात्रा निकाली गई थी। यह यात्रा सीहोर नरेश चमत्कारी बाबा श्याम के प्रथम वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित हुई थी। इस यात्रा में भारी संख्या में भक्तों ने भाग लिया और निशान को बाबा के मंदिर तक पहुंचाया। एक साल पूर्ण होने पर यहां पर  भव्य रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रात्रि को निशान यात्रा निकाली गई थी, वहीं शनिवार को निशुल्क कन्याओं का विवाह सम्मेलन किया गया। इस मौके पर विहिप के विवेक राठौर, जगदीश कुशवाहा, संस्कार मंच के मनोज दीक्षित मामा, धर्मेन्द्र माहेश्वरी का स्वागत सम्मान मांगीलाल सोलंकी, जगदीश सोलंकी, ओम सोलंकी, दिनेश सोलंकी, महेश सोलंकी, ऋषि सोलंकी, पराग सोलंकी आदि सोलंकी परिवार की ओर से किया गया। मांगीलाल सोलंकी ने बताया कि इस मौके पर क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और श्रद्धालु मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: