सिगरेट पीजिये और अपनी उमर के दस साल कम कीजिये. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 16 नवंबर 2009

सिगरेट पीजिये और अपनी उमर के दस साल कम कीजिये.

एक शोध के मुताबिक अगर आप उच्च रक्तचाप और बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल से जूझने के बावजूद सिगरेट पीते हैं तो आपकी आयु दस साल घट सकती है. ब्रिटेन में हुए एक शोध में 19 हज़ार नौकरशाहों पर नज़र रखी गई जिनकी उम्र 40 से 69 साल के बीच थी और ये देखा गया कि 38 वर्षों के बाद उनका स्वास्थ्य कैसा है।

ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित शोध के मुताबिक उक्त रक्तचाप और कॉलेस्ट्रॉल होते हुए सिगरेट पीने की लत के कारण मौत स्वस्थ लोगों की तुलना में दस साल पहले ही दस्तक दे सकती है. 1967 -70 में इस शोध की शुरुआत तब हुई थी जब ब्रिटेन में ह्रदय रोग एक महामारी की तरह फैला था।

जिन 19 हज़ार लोगों पर शोध किया गया है, उनकी जांच जब 40 साल बाद हुई तब पता चला कि उनमें से 13 हज़ार पाँच सौ लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटिश हर्ट फाउंडेशन का कहना है कि 40 से ऊपर की उम्र वाले पुरुषों को अपने ह्रदय की जाँच करानी चाहिए.

ऑक्सफ़ोर्ड विश्विद्यालय के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में ख़तरे के पैमाने के तौर पर सिगरेट पीने, उच्च रक्त चाप और कोलेस्ट्रॉल पर ज़ोर दिया क्योंकि दिल की बीमारी के लिए ये ही ख़तरनाक माने जाते हैं.
इसके बाद ख़तरों के पैमाने को बढ़ाया गया और उसमें मोटापे, मधुमेह और रोज़गार के स्तर को शामिल किया गया. इसके बाद पाँच प्रतिशत ऐसे लोग, जिनमे ख़तरे के पैमाने सबसे ज़्यादा थे, और पांच प्रतिशत वो, जिनमे ख़तरे के पैमाने कम थे के बीच तुलना की गई। इसमें पाया गया कि दोनों के बीच की औसत उम्र में 15 सालों का फ़र्क था.


ऑक्सफोर्ड विश्विद्यालय के डॉक्टर रॉबर्ट क्लार्क ने इस शोध का नेतृत्व किया है. उनका कहना है कि " हमने दिखाया है कि एक व्यक्ति,जो पचास साल का है, और जो सिगरेट पीता है, जिसे उच्च रक्त चाप है और कोलेस्ट्रॉल भी बढा हुआ है, वो 74 साल तक जिंदा रहने की उम्मीद कर सकता है जबकि वो लोग जिनमें अभी बताए गए ख़तरे के कोई भी पैमाने मौजूद नहीं हैं, उनकी उम्र 83 साल तक की हो सकती है."
रॉबर्ट क्लार्क का कहना है कि "अगर आप सिगरेट पीना छोड़ देते हैं और उच्च रक्त चाप और बढ़े हुए वज़न पर संयम रखने कि कोशिश करते हैं तो आप लंबी उम्र कि उम्मीद कर सकते हैं।"


(एजेंसी)



2 टिप्‍पणियां:

कुन्नू सिंह ने कहा…

ये तो बहुत खतरनाक है।

4 सिगरेट = 40 साल कम

10 सिगरेट मे तो काम तमाम

बेनामी ने कहा…

jo loog atm hatya karna chata ha unha सिगरेट pena ko kaha jay......