बिहार : बद्री नारायण लाल का सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा 31 मई को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 28 मई 2017

बिहार : बद्री नारायण लाल का सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा 31 मई को

badri-narayan-lal-condolance-bihar
पटना, 28 मई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व राज्य सचिव एवं विधान परिषद सदस्य बद्री नारायण लाल का सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा 31 मई, 2017 को 4 बजे अपराह्न आइ.एम.ए. हाॅल, पटना में आयोजित की गई है। यह जानकारी पार्टी के कार्यालय सचिव इन्दूभूषण वर्मा ने दी। सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा के लिए पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह द्वारा सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, महासचिव को आमंत्रण भेजा गया है। श्रद्धांजलि सभा में भारतीय भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव का॰ नागेन्द्र नाथ ओझा एवं का॰ गया सिंह, पूर्व सांसद भाग लेंगे। कार्यक्रम में पार्टी के सभी जिला के नेता और कार्यकत्र्ता एवं उनके शुभेक्षू को भी भाग लेने के लिए आमंत्रण भेजा गया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व राज्य सचिव बद्री नारायण लाल का निधन 21 मई, 2017 को इलाज के दौरान वेल्लौर (तमिलनाडू) के अस्पताल में हो गया। उनकी अंत्येष्ठी 23 मई को वत्र्तमान निवास स्थल झारखंड के रामगढ़ (हजारीबाग) में की गयी।  दिवंगत नेता का॰ बद्री नारायण  लाल का जन्म 13 जून, 1937 को शेखपुरा जिला के रामपुर गाँव में हुआ था। वे 18 सितम्बर, 2004 से 7 जून, 2012 तक पार्टी के राज्य सचिव के पद पर रहे एवं 1992 से 2004 तक लगातार दो टर्म बिहार विधान परिषद के सदस्य की हैसियत से विधान परिषद में पार्टी की ओर से किसान, मजदूर और अन्य जनहित के सवालों को उठाते रहे। वे अपना राजनीतिक सफर ए.आई.एस.एफ. के बैनर के तले छात्र राजनीति से शुरू कि और 1961 में पार्टी के सदस्यता  ग्रहण की। षिक्षक की नौकरी छोड़ पार्टी के पूरावक्ती कार्यकत्र्ता बन गये। 

कोई टिप्पणी नहीं: