यूआईएडीआई आधार परियोजना पर समझौता. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 जनवरी 2012

यूआईएडीआई आधार परियोजना पर समझौता.


बहुप्रचारित यूआईएडीआई आधार परियोजना को लेकर लगता है कि योजना आयोग तथा गृह मंत्रालय में समझौता हो गया है। आयोग व मंत्रालय में इस परियोजना के सुरक्षा पहलू को लेकर भारी मतभेद था। 

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस मुद्दे को लेकर बुधवार को वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की। लगता है कि बैठक में इस मुद्दे को लेकर कुछ सहमति बन गई। योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने बैठक के बाद कहा कि मुझे लगता है कि दोनों परियोजनाओं यूआईडी और एनपीआर को एक साथ बिना दिक्कत के चलाने के संबंध में सहमति बन गई है, मंत्रिमंडलीय समिति (यूआईडीएआई से जुड़ी) की बैठक की तिथि में बदलाव किया गया और अब यह बैठक शुक्रवार को होगी। हमें पूरी उम्मीद है कि बैठक में इन विषयों का समाधान निकाल लिया जाएगा।

बैठक में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी, गृह मंत्री पी चिदंबरम, यूआईडीएआई के अध्यक्ष नंदन निलेकणि और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन भी मौजूद थे। अहलूवालिया ने कहा हम बहुत संतोषजनक निष्कर्ष की ओर बढ़ रहे हैं। कई किस्म के विचार थे, हमने विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय की देश के नागरिकों का डिजिटल डाटाबेस तैयार करने वाली राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर परियोजना को यूआईडीएआई के साथ चलाया जा सकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं: