सेना जिम्मेदार है उम्र मामले में:एंटनी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 जनवरी 2012

सेना जिम्मेदार है उम्र मामले में:एंटनी


रक्षामंत्री ए.के. एंटनी ने जनरल वी.के. सिंह की उम्र विवाद मामले में सेना को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि कि यह स्थिति इसलिए पैदा हुई क्योंकि सेना ने 36 साल से आर्मी चीफ की उम्र के दो सेट रखे हुए थे। हालांकि उन्होंने कहा कि यह कोई सिविल संस्थाओं और आर्मी के बीच टकराव का मामला नहीं है। 

एंटनी ने आर्मी चीफ की उम्र विवाद पर पहली बार विस्तार से बोले। उन्होंने कहा, '36 साल से एक ही संस्थान की 2 ब्रांच दो जन्मतिथि रखे हुए थीं और इसीलिए विवाद पैदा हुआ।' यह मामला इस वक्त सुप्रीम कोर्ट में है। 

एंटनी ने कहा, 'सालों से यह एक साथ चलता रहा, जो कि ठीक नहीं है। लेकिन मैं आपमें से कुछ की इस बात से सहमत नहीं हूं कि यह कोई सिविल संस्थाओं और आर्मी का विवाद है।' उन्होंने कहा कि इसमें सरकार का कोई रोल नहीं था क्योंकि यह गड़बड़ी सबसे पहले 2006 में सेना मुख्यालय के संज्ञान में आई और इसे उसी स्तर पर पर निपटा दिया गया था और बाद में 2008 में दो सेना प्रमुखों ने भी इसे सुलझा दिया था। 

कोई टिप्पणी नहीं: