बस ड्राइवर ने ९ लोगों को रौंद डाला, कई घायल. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 25 जनवरी 2012

बस ड्राइवर ने ९ लोगों को रौंद डाला, कई घायल.


बुधवार सुबह पुणे में एक सिरफिरे ड्राइवर ने सड़क पर तांडव मचा दिया। यह ड्राइवर रोडवेज स्टैंड से खाली बस लेकर भागा और फिर उसने एक के बाद 9 लोगों को रौंद डाला। बस की चपेट में आकर करीब 27 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। उसने 40 गाड़ियों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

यह दर्दनाक वाकया बुधवार सुबह पुणे शहर के बीचोबीच स्वारगेट इलाके में 8.15 से 8.45 बजे तक हुआ। रोडवेज के सिरफिरे ड्राइवर 30 वर्षीय संतोष माने ने बस स्टैंड में खड़ी खाली बस को मास्टर की से कब्जे में ले लिया। इसके बाद वह उसे बेहद खतरनाक अंदाज में दौड़ाने लगा। वह पुणे-सोलापुर मार्ग पर रॉन्ग साइड में बस दौड़ाने लगा। सुबह का वक्त होने के कारण सड़क पर काफी भीड़भाड़ थी। कर्मचारी अपने दफ्तर और बच्चे स्कूल जा रहे थे। रोडवेज बस को लोगों को रौंदते देख सड़क पर अफरातफरी मच गई। हर कोई इधर-उधर भागने लगा। माने गाड़ियों को टक्कर मारते और फुटपाथ पर लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ता जा रहा था। 

एक चश्मदीद ने बताया कि बस का ड्राइवर जानबूझकर गाड़ियों को टक्कर मार रहा था। उसके मुताबिक पुलिस ने उस पर काबू पाने के लिए गोलियां भी दागीं। पुलिस ने आधे घंटे बाद शहर के नीलायम थिएटर के पास उस पर काबू पा लिया। तब तक वह नौ लोगों को रौंद और 27 को घायल कर चुका था। बस की चपेट में आकर करीब 40 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस के मुताबिक, माने मानसिक रूप से परेशान था। एडीजी (लॉ ऐंड ऑर्डर) सतपाल सिंह ने बताया, 'इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए।' 

स्वारगेट बस टर्मिनस के अधिकारियों ने बताया कि वे इस घटना की जांच कर रहे हैं। इस बस के सतारा के लिए रवाना होने का कार्यक्रम था। पुणे के मेयर मोहन सिंह राजपाल ने घटनास्थल का दौरा कर गुस्साए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं: