अमेरिका ने दी अपने नागरिकों को चेतावनी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 25 जनवरी 2012

अमेरिका ने दी अपने नागरिकों को चेतावनी.


अमेरिका ने भारत समेत कई दूसरे देशों की यात्रा पर निकलने वाले अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है. उसका कहना है कि इन देशों में आतंकवाद का खतरा अधिक है. विदेश मंत्रालय ने विश्व भर की यात्रा पर निकलने वाले अपने नागरिकों के लिए यात्रा चेतावनी जारी करते हुए कहा ‘भारत में आतंकवाद का खतरा बढ़ा है. आतंकवादी भारत में सार्वजनिक स्थानों, लग्जरी और अन्य होटलों, ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों, बाजारों, सिनेमाघरों, मस्जिद और बड़े शहरी इलाकों के रेस्टोरेंट्स पर पश्चिमी देशों के नागरिकों को निशाना बना सकते हैं.’ 

विदेश मंत्रालय ने नयी यात्रा चेतावनी में अपने नागरिकों को याद दिलाया है कि वे उच्च स्तर पर सतर्कता बरतें और सुरक्षा के प्रति सजग रहते हुए आवश्यक कदम उठाएं. मंत्रालय आतंकवादी हमलों, प्रदर्शनों, और अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ अन्य हिंसक कार्रवाइयों और उनके विदेशी हितों पर निरंतर खतरों को लेकर चिंतित है. वर्तमान चेतावनी में सलाह दी गयी है कि अलकायदा उसके सहयोगी और अन्य आतंकवादी संगठने यूरोप, एशिया, अफ्रीका और मध्य एशिया सहित कई क्षेत्रों में अमेरिका के हितों के खिलाफ लगातार आतंकवादी हमला करने की साजिश रच रहे हैं. 

विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह हमले कई तरह से किये जा सकते हैं जिनमें आत्मघाती हमला, हत्या, अपहरण, विमान अपहरण और बम विस्फोट आदि हैं. इसमें कहा गया है कि चरमपंथी हमलों के लिए पारंपरिक और गैर पारंपरिक हथियारों का इस्तेमाल कर सरकारी और निजी हितों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: