17 साल पुराना गठबंधन तोड़ने का जिम्मेदार बीजेपी : नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 अक्तूबर 2013

17 साल पुराना गठबंधन तोड़ने का जिम्मेदार बीजेपी : नीतीश

नालंदा के राजगीर में जनता दल यू के चिंतन शिविर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे। नीतीश कुमार ने कहा कि 17 साल पुराना गठबंधन तोड़ने के लिए हम जिम्मेदार नहीं, बल्कि बीजेपी है। जेडीयू के चिंतन शिविर में नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला।

मोदी पर हमला बोलते हुए नीतीश ने कहा कि केवल हवा बनाने से जनसमर्थन नहीं जुटता। पीएम पद के दावेदार को धैर्यवान होना चाहिए। मोदी क्यों उतावले हो रहे हैं। मोदी की खुल्ली उड़ाते हुए नीतीश ने पूछा कि मोदी क्यों इतना पसीना आ रहा था, वो क्यों बार-बार पानी पी रहे थे।

नीतीश यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि मोदी इतिहास का महाज्ञान दिखाते हैं। रैली में बनावटी बातें बता रहे थे। नीतीश ने कहा कि मोदी ने तक्षशिला को बिहार में बता दिया जबकि वो पाकिस्तान में है। इसी तरह चंद्रगुप्त को गुप्तवंश का बता दिया। मोदी ने सिकंदर को गंगा तक पहुंचा दिया। नीतीश ने मोदी से पूछा, मोदी बताएं की कब मैंने पीठ पर छुरा भोंका। कब हमने जेपी का साथ छोड़ा। बिहार बाढ़ पीड़ितों के लिए गुजरात सरकार का चेक लौटाने के मुद्दे पर नीतीश ने कहा कि मोदी ने इसका विज्ञापन देना शुरू कर दिया था। इसीलिए चेक लौटा दिया गया। लेकिन बाद में इस चेक को भुना लिया गया।

मोदी की रैली में भीड़ जुटने पर नीतीश ने कहा कि दिल्ली में हुई उनकी अधिकार रैली में कहीं ज्यादा भीड़ जुटी थी और ये रैली किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं थी बल्कि बिहार की जनता की थी। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में हुई जेडीयू की अधिकार रैली में भीड़ का रिकॉर्ड नहीं टूटेगा। बीजेपी का साथ छूटने के बाद बीजेपी के हमलों पर नीतीश ने कहा कि पहले साथ तो सब गुण नजर आते थे। आज दोष नजर आते हैं। लेकिन हम तो गुण और दोष का वर्णन होशोहवास में करते हैं।

पटना धमाकों पर नीतीश ने कहा कि हमने रैली में कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए थे। धमाकों के बाद भी तुरंत कार्रवाई हुई। नीतीश ने कहा कि मैं आतंकी घटनाओं की निंदा करता हूं। ब्लास्ट के तुरंत बाद एक व्यक्ति को पकड़ा गया। आज हमारे कुछ पुराने साथी इस बात का आरोप लगा रहे है कि सुरक्षा में चूक हुई। मैंने पुलिस अफसरों को निर्देश दिया था कि बड़ी रैली की सुरक्षा दी जाए। व्यक्तिगत तौर पर देखना कोई परंपरा नहीं है, लेकिन अगर वो चाहते थे तो हमें व्यक्तिगत तौर पर कह देते।

कोई टिप्पणी नहीं: