राणा बनीं मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्‍ड 2013. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 अक्तूबर 2013

राणा बनीं मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्‍ड 2013.

 21 साल की सृष्टि राणा ने देश को एक बार फिर गर्व का एहसास कराया है। उन्होंने बुधवार को कोरिया में आयोजित मिस एशिया पैसिफिक 2013 का खिताब जीता। 49 प्रतिभागियों को पछाड़कर सृष्टि ने यह खिताब हासिल किया। फाल्गुनी और शेन के गाउन में बेहद खूबसूरत दिख रहीं सृष्टि को 2012 की मिस एशिया पैसिफिक वल्ड हिमांगिनी सिंह यादू ने ताज पहनाया।


अपनी खूबसूरती और बुद्धिमता से सृष्टि ने ज्यूरी और ऑडियंस, दोनों का ही दिल जीत लिया। बता दें कि मिस इंडिया प्रतियोगिता के 50 वें साल में विजेता बनकर उन्होंने इस मौके को और भी खास बना दिया है। सृष्टि ने बेस्ट नैशनल कॉस्ट्यूम अवॉर्ड भी जीता। उनके कॉस्ट्यूम पर भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर बना हुआ था। गौरतलब है कि दिया मिर्जा ने साल 2000 में यह खिताब जीता था।

जीत पर बेहद खुश दिख रही सृष्टि ने कहा, ' यह एक सपना था जोकि पूरा हुआ। मुझे खुद पर गर्व है और मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि मैंने ताज हासिल कर लिया है। मुझे जिनका शुक्रिया अदा करना है, उनकी लिस्ट लंबी है लेकिन मैं कुछ का नाम लेना चाहूंगी। मैं ईश्वर के अलावा अपने परिवार, दोस्तों, टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन और मिस इंडिया ऑर्गनाइजेशन का उनके सहयोग के लिए खास तौर पर धन्यवाद देना चाहती हूं। इनमें से एक के बिना भी ऐसा होना मुमकिन नहीं था।'

कोई टिप्पणी नहीं: