कोल आबंटन मामले में प्रधानमंत्री की भूमिका की जांच से सुप्रीम कोर्ट का इनकार. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 अक्तूबर 2013

कोल आबंटन मामले में प्रधानमंत्री की भूमिका की जांच से सुप्रीम कोर्ट का इनकार.

कोयला घोटाले में चौतरफा घिरे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने पीएम को कोलगेट में अभियुक्त बनाने की याचिका खारिज दी.
मनोहर लाल शर्मा की जनहित याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री को आरोपी नहीं बनाया जा सकता. फिलहाल सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है.

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने एक और याचिका खारिज कर दी जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा हलफनामा दायर करने की मांग की गई थी. 2012 में सीएजी ने एक रिपोर्ट दी थी, जिसके मुताबिक कोयला ब्लॉक की नीलामी नहीं होने के कारण देश के खजाने को 1.86 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. रिपोर्ट सामने आने के बाद से ही विपक्ष प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग करता रहा है.

 पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री ने चीन दौरे से लौटते वक्त कहा था कि मैं कोलगेट में सीबीआई सामने पेश होने को तैयार हूं. मेरे पास छिपाने को कुछ भी नहीं है.

कोई टिप्पणी नहीं: